कलकत्ता फेरी वाले की छत्तीसगढ़ सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत

Kolkata hawker dies tragically in Chhattisgarh road accident

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही कलकत्ता फेरी वाले। गौरेला-पेंड्रा-सेमरा मुख्य मार्ग पर शनिवार शाम रफ्तार का कहर देखने को मिला। एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया है, जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है।

घटना सेमरा तिराहा स्थित महिंद्रा ट्रैक्टर शोरूम के पास हुई। मृतक की पहचान 29 वर्षीय उस्माउल के रूप में हुई है, जो कोलकाता का रहने वाला था। वह सेमरा में किराए के मकान में रहकर फेरी का काम करता था।

हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और गौरेला-सेमरा-पेंड्रा मार्ग पर लंबा जाम लग गया। सूचना पर पहुंची गौरेला थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने बताया कि सड़क पर तेज रफ्तार और लापरवाह वाहन चालकों की वजह से इस तरह की दुर्घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। आसपास के सीसीटीवी फुटेज और गवाहों से जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हमसे संपर्क करें

https://www.webmorcha.com/

https://www.facebook.com/webmorcha

https://x.com/WebMorcha

https://www.instagram.com/webmorcha/

9617341438, 7879592500

ये भी पढ़ें...

[wpr-template id="218"]