महासमुंद. कोमाखान। बागबाहरा पेट्रोल पंप में वाहन को साइड लगाने को लेकर जमकर लड़ाई हो गई। इस लड़ाई में कोमाखान अस्पताल में पदस्थ डायल 108 के चालाक की जमकर एक युवक ने पिटाई कर दी। प्रार्थी के रिपोर्ट पर बागबाहरा पुलिस ने FIRदर्ज कर विवेचना में लिया है।
डायल 108 के चालक डिगेन्द्र सिंग ठाकुर ने पुलिस को बताया कि शासकीय अस्पताल कोमाखान में कार्यरत हूं। सोमवार को 12.00 बजे मैं एवं महिला नर्स ईश्वरी निषाद के साथ ग्राम नर्रा से मरीज को शासकीय बागबाहरा अस्पताल लेकर आया जहां मरीज को अस्पताल में भर्ती कर करीबन 02.00 बजे डायल 108 वाहन में डीजल डलवाने के लिए भागवन दास पेट्रोल पंप गया, जहां एक व्यक्ति जिसका नाम पता नही पता को बोला कि थोडा साइड दे दो तो वह व्यक्ति मैं नही हटूंगा दूसरी साइड लगा, तब मैं बोला दूसरी साइड बड़ी गाड़ी खड़ी है उधर नही लगा सकता।
इसके बाद आवेश में आकर उक्त व्यक्ति ने 108 चालक को गंदी गंदी गाली गलौच देने के साथ ही हाथ मुक्का से मारपीट करना शुरु कर दिया। मारपीट के साथ ही अपने दांत से मेरे दाहिना हाथ की कलाई के पास काट दिया और चालक के पहने कपड़ा को फाड़ दिया।
मारपीट करने से मेरे बांये गाल दाहिना हाथ की कलाई के पास चोंट लगा है। घटना को नर्स ईश्वरी निषाद एवं पेट्रोल पंप वाले देखे सुने एवं बीच बचाव किये है। बाद में उस व्यक्ति के बारे में लोगो से पता करने पर उसका नाम टूकेश्वर चन्द्रकार शिव शक्ति ट्रेडर्स बागबाहरा काम करना बताये।