महासमुंद। कोमाखान के समीपस्थ ग्राम दरबेकेरा में बीती रात एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां भालुओं के झुंड ने गांव के बैगा पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार, ग्राम दरबेकेरा में गौरा-गौरी पूजा का सामूहिक आयोजन किया गया था। पूजा समाप्त होने के बाद सभी ग्रामीण अपने-अपने घर चले गए थे। देर रात करीब ढाई से तीन बजे के बीच एक मादा भालू अपने दो शावकों के साथ गांव पहुंची।
भालुओं का यह दल सीधे पूजा स्थल की ओर गया। उसी दौरान बैगा लखन सिंह ठाकुर (उम्र लगभग 57 वर्ष) पिता हेमसिंग ठाकुर वहां मौजूद थे। उन्होंने भालुओं को भगाने की कोशिश की, लेकिन भालुओं ने उन पर ही हमला कर दिया।
हमले में बैगा के जांघ और हाथ में गहरे घाव आए हैं। उन्हें लहूलुहान हालत में बागबाहरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है।
स्थानीय ग्रामीणों ने वन विभाग से गांव में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है, क्योंकि पिछले कुछ दिनों से आसपास के क्षेत्रों में भालुओं की बढ़ती गतिविधियों से लोग दहशत में हैं।