कोरबा: स्कूल में खूनी संघर्ष, 7वीं के छात्र ने ब्लेड से साथी छात्र पर किया हमला, स्कूल प्रबंधन बेखबर

कोरबा

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के एक सरकारी स्कूल में दो छात्रों के बीच झगड़ा खूनी संघर्ष में बदल गया। घटना में 7वीं कक्षा के एक छात्र ने धारदार ब्लेड से अपने ही सहपाठी के चेहरे और गले पर हमला कर दिया। घायल छात्र को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, आरोपी छात्र घटना के बाद मौके से फरार हो गया।

घटना के बारे में जानकारी तब सामने आई जब स्कूल से छुट्टी के दौरान कुछ छात्र पास की बांसबाड़ी नर्सरी में घूमने गए थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, वहीं किसी बात को लेकर दो छात्रों के बीच कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते हिंसक हो गई। गुस्से में आए एक छात्र ने ब्लेड निकालकर दूसरे छात्र पर हमला कर दिया।

कोरबा
कोरबा

स्कूल प्रबंधन को घटना की जानकारी अन्य छात्रों ने दी। इसके बाद शिक्षकों ने घायल छात्र को अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को सूचना दी। घटना की पुष्टि करते हुए शिक्षक सुशिल कुमार ने बताया कि यह हमला स्कूल के बाहर हुआ और आरोपी छात्र उस दिन स्कूल में उपस्थित नहीं था।

फिलहाल मानिकपुर पुलिस चौकी मामले की जांच कर रही है, जबकि घायल छात्र का इलाज जारी है। घटना के बाद अभिभावकों और स्थानीय लोगों में आक्रोश का माहौल है। स्कूल प्रबंधन की अनदेखी और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें...

[wpr-template id="218"]