कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में शनिवार को खेत में काम कर रहे दंपती पर आकाशीय बिजली (गाज) गिरने से बड़ा हादसा हो गया। हादसे में पति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई हैं।
हादसे की पूरी घटना
जानकारी के अनुसार, हरदी बाजार के उतरदा गांव निवासी प्रवीण कुमार मरावी (24) और उनकी पत्नी कीर्ति मरावी (22) खेत में काम कर रहे थे। अचानक आकाशीय बिजली (गाज) गिरने से प्रवीण की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, पांच महीने की गर्भवती कीर्ति गंभीर रूप से झुलस गईं।
बताया जा रहा है कि हादसे के बाद कीर्ति लगभग एक घंटे तक बेहोश रहीं। होश आने पर उन्होंने तुरंत अपने ससुर को फोन करके घटना की जानकारी दी। ग्रामीण मौके पर पहुंचे और दंपती को जिला मेडिकल कॉलेज कोरबा पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने प्रवीण को मृत घोषित कर दिया। कीर्ति की हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही है और उनका इलाज जारी है।
शादी को हुए थे महज आठ महीने
इस हादसे ने पूरे गांव को सदमे में डाल दिया है। ग्रामीणों के अनुसार, प्रवीण और कीर्ति की शादी को अभी सिर्फ आठ महीने ही हुए थे। घटना की खबर मिलते ही परिवार और गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
पुलिस की कार्रवाई
कोरबा के सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि जिला मेडिकल कॉलेज से पुलिस को मेमो मिला था। इसके बाद चौकी पुलिस ने मृतक के परिजनों का बयान दर्ज किया और शव को परिजनों को सौंप दिया।
प्रशासन ने दी चेतावनी
गांव के लोगों का कहना है कि हादसे के समय आसमान में घने बादल छाए थे और अचानक तेज चमक के साथ आकाशीय बिजली (गाज) गिरी। पुलिस और प्रशासन ने लोगों को चेतावनी दी है कि बारिश और आंधी-तूफान के दौरान खेतों और खुले इलाकों में काम करने से बचें और सुरक्षित स्थानों पर शरण लें।