कृष्णप्पा गौतम का ऐतिहासिक प्रदर्शन, पहले बनाए 134 रन फिर झटके 8 विकेट
नई दिल्ली. कर्नाटक के 30 साल के कृष्णप्पा गौतम ने बल्ले और गेंद से करिश्माई प्रदर्शन कर सनसनी फैला दी है. गौतम ने शुक्रवार रात कर्नाटक प्रीमियर लीग 2019 में अपने खेल से तूफान ला दिया. पहले धमाकेदार शतक जमाया और फिर गेंदबाजी में 8 विकेट लेकर तहलका मचा दिया. शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में बेल्लारी टस्कर्स की ओर से खेलते हुए गौतम ने एक ही मैच में पहले तो बल्लेबाजी करते हुए 56 गेंद में 134 रन की नाबाद पारी खेली. शतक 39 गेंदों में पूरा किया. इसके बाद गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 15 रन देकर 8 विकेट भी झटके और 2 कैच भी लपके. उनकी टीम ने 70 रनों से धमाकेदार जीत हासिल की.
http://VIDEO : नेहा कक्कड़ के टिकटॉक वीडियो की धूम, अपने ही गाने पर दिए जबरदस्त एक्सप्रेशन
गौतम ने आधिकारिक रूप से कोई टी-20 रिकॉर्ड तो नहीं तोड़ा, लेकिन उन्होंने केपीएल के कई रिकॉर्ड भंग कर दिए. उनकी 134 रनों की नाबाद पारी केपीएल में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है. उन्होंने 39 गेंदों में शतक पूरा किया, जो केपीएल में सबसे तेज शतक है. साथ ही उनके ताबड़तोड़ 13 छक्के केपीएल में एक पारी के दौरान सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड है. कृष्णप्पा गौतम ने उसी मैच में 8 विकेट चटकाए, जिसमें उनकी एक हैट्रिक भी शामिल है. मैच के बाद गौतम ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता… इसकी उम्मीद थी, उन सभी का शुक्रिया, जिन्होंने हमारा साथ दिया और हमारा समर्थन किया.’ यह पूछे जाने पर कि उन्होंने किसका अधिक आनंद लिया, बल्लेबाजी या गेंदबाजी का… उन्होंने जवाब दिया, ‘मैंने अपनी प्रेमिका की मुस्कान का आनंद लिया.’
http://पूर्व वित्तमंत्री अरुण जेटली का निधन, लंबे समय से थे बीमार
[wds id=”1″]134* (56) and a world record 8 wickets!! 🔥🔥🔥
It's officially the Krishnappa Premier League! 🙌
📸: @KPLKSCA pic.twitter.com/DwMZGPzm5F
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) August 23, 2019
https://www.facebook.com/?ref=tn_tnmn
https://www.facebook.com/webmorcha/?ref=bookmarks