इस अफसर के पास मिला ‘कुबेर’ का खजाना, 100 करोड़ से अधिक की संपत्ति, अभी 4 बैंक लॉकर बाकी

webmorcha.com

हैदराबाद। तेलंगाना के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने एक सरकारी अफसर से लगभग 100 करोड़ रुपये की संपत्ति बरामद की है. ACB के अधिकारियों ने बुधवार को तेलंगाना राज्य रियल एस्टेट नियामक प्राधिकरण (TSREA) के सचिव और मेट्रो रेल में योजना अधिकारी एस. बालकृष्ण के परिसरों पर एक साथ छापेमारी की.

उन्होंने पहले हैदराबाद मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (HMDA) में टाउन प्लानिंग के निदेशक के रूप में काम किया था. भ्रष्टाचार निरोधक संस्था की 14 टीमों की तलाशी दिनभर जारी रही और गुरुवार को फिर से शुरू होने की संभावना है.

ACB: तलाशी बुधवार सुबह 5 बजे शुरू हुई और 20 स्थानों पर कार्रवाई की गई. गुरुवार को भी यह कार्रवाई जारी रह सकती है. एसीबी की टीमों ने एचएमडीए और रेरा के कार्यालयों की तलाशी ली, जबकि बालकृष्ण के घर और जांच से जुड़े अन्य प्रमुख स्थानों पर छापे मारे गए.

Alert: 26 जनवरी को खलल डालेगी बारिश, 28 तक झमाझम बरसेंगे बादल

बालकृष्ण के घर, कार्यालयों, उनके रिश्तेदारों के परिसरों पर एक साथ छापेमारी की गई, जिसमें 100 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति बरामद हुई. अब तक करीब 40 लाख रुपए नकद, 2 किलो सोना, चल-अचल संपत्ति के दस्तावेज, 60 महंगी कलाई घड़ियां, 14 मोबाइल फोन और 10 लैपटॉप जब्त किए गए हैं.

अधिकारी के बैंक लॉकर अभी तक नहीं खोले गए हैं. ACB ने कम से कम चार बैंकों में लॉकरों की पहचान की है. एसीबी अधिकारियों को कथित तौर पर अधिकारी के आवास पर नकदी गिनने वाली मशीनें मिली हैं. एचएमडीए में सेवा करने के बाद से उन्होंने कथित तौर पर संपत्ति अर्जित की थी. जारी तलाशी से और अधिक संपत्तियों का पता चलने की संभावना है।

https://www.facebook.com/webmorcha

ये भी पढ़ें...

webmorcha.com

Swachh Survekshan 2024: स्वच्छता के क्षेत्र में महासमुंद, रायपुर, पाटन, कुम्हारी और आरंग को मिलेंगे पांच राष्ट्रीय पुरस्कार, राष्ट्रपति के हाथों CM साय ग्रहण करेंगे सम्मान

अफसर के पास मिला 'कुबेर' का खजाना
webmorcha.com

Swachh Survekshan 2024: स्वच्छता के क्षेत्र में महासमुंद, रायपुर, पाटन, कुम्हारी और आरंग को मिलेंगे पांच राष्ट्रीय पुरस्कार, राष्ट्रपति के हाथों CM साय ग्रहण करेंगे सम्मान

अफसर के पास मिला 'कुबेर' का खजाना
Edit Template