Wednesday, June 7, 2023
Homeकोमाखानकुमकी हाथियों पर साढ़े 38 लाख खर्च फिर भी रेडियो कालर पहनाने...

कुमकी हाथियों पर साढ़े 38 लाख खर्च फिर भी रेडियो कालर पहनाने में नहीं मिल सकी मदद

विधायक डाॅ चोपड़ा के सवाल पर वनमंत्री ने लिखित में दी जानकारी
महासमुंद। कुमकी हाथियों पर साढ़े 38 लाख रुपए खर्च करने के बाद भी रेडियो कॉलर पहनाने में कोई मदद नहीं मिल सकी। पांच महीने पहले ही कर्नाटक से पांच कुमकी हाथी लाए गए हैं। विधायक डॉ विमल चोपड़ा के सवाल पर यह जानकारी वन मंत्री महेश गागड़ा ने दी है।
मानसून सत्र के तीसरे दिन बुधवार को विधायक डॉ चोपड़ा ने कुमकी हाथी को लेकर सवाल पूछा।

http://प्रधानमंत्री ने देश के किसानों को ट्वीट कर दी बधाई

विधायक डाॅ चोपड़ा के सवाल पर जानकारी देते हुए वन मंत्री गागड़ा ने बताया कि 25 जनवरी 2018 को प्रशिक्षण उपरांत कुमकी बनने योग्य पांच हाथियों को कर्नाटक राज्य से छत्तीसगढ़ प्रदेश लाया गया है।

यहां पढ़े: http://सीएम ने कहा अब छत्तीसगढ़ भी शामिल होगा एक लाख करोड़ से ज्यादा बजट वाले राज्यों में शामिल

इन हाथियों को लाने में 24 लाख 19 हजार 472 रुपए का व्यय हुआ। जबकि 31 मई 2018 तक हाथियों के रखरखाव पर सात लाख 13 हजार 638 रुपए का खर्च हो चुका है। वहीं इन हाथियों पर प्रशिक्षण के लिए सात लाख 14 हजार रुपए का खर्च किया गया है। कुमकी हाथियों के माध्यम से रेडियो कॉलर पहनाने की संख्या अभी तक की स्थिति में निरंक है।

विज्ञापन

रूपकुमारी चौधरी जन्म दिवस

यहां पढ़े: भारतीय वन सर्वेक्षण की ताजा रिपोर्ट: छत्तीसगढ़ में दो साल के भीतर 165 किमी जंगल में बढ़ोत्तरी

नशे का अवैध सामान बिक्री के 6859 प्रकरण दर्ज

एक वित्तीय वर्ष में रायपुर संभाग में नशा का सामान बेचने वाले 6859 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किए गए हैं। विधायक डाॅ चोपड़ा के सवाल पर गृहमंत्री रामसेवक पैकरा ने जानकारी देते हुए बताया कि रायपुर संभाग में वर्ष 2016-17 व 2017-18 के दौरान नशे का सामान बिक्री करने वाले 6859 लोगों पर प्रकरण बनाए गए हैं। इसमें से 6597 प्रकरणों का चालान बनाकर न्यायालय में पेश किया गया है। 577 प्रकरणों पर न्यायालय से फैसला हुआ है और 555 प्रकरणों पर न्यायालय से सजा दी गई है।

http://मोदी के ऐतिहासिक फैसला आने के बाद किसानों और कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल

महासमुंद जिले के तेंदूकाेना में 138 प्रकरण, खल्लारी में 181, बागबाहरा में 156 प्रकरण, सिंघोड़ा में 22 प्रकरण, तुमगांव में 141 प्रकरण, सांकरा में 163, कोमाखान में 114 प्रकरण, पिथौरा में 113, पटेवा में 170, सराईपाली में 257 प्रकरण, बसना में 366 प्रकरण व महासमुंद थाने में 324 प्रकरण दर्ज किए गए हैं।

यहां पढ़े: http://योगेश्वर ने कहा महीने में सिर्फ 1 रुपए देकर उठाए बीमा का लाभ

RELATED ARTICLES

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेटेस्ट खबरें

%d bloggers like this: