नई दिल्ली. थाने में TikTok वीडियो बनाने के चक्कर में सस्पेंड हुई अर्पिता चौधरी का म्यूजिक वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है. जिस शौक के चलते अर्पिता की नौकरी खतरे में आई, उसी शौक ने उसे सोशल मीडिया का स्टार बना दिया है. अर्पिता का ये वीडियो इतना वायरल हुआ है कि महज दो दिन में इसे दो मिलियन से ज्यादा लोगों ने पसंद किया है. अर्पिता के इस म्यूजिक वीडियो का नाम है टिकटॉक की दिवानी. टिकटॉक की दिवानी के बोल लिखे हैं मनु रबारी ने और संगीत मयूर नादिया ने दिया है. वहीं वीडियो के निर्देशक विष्णु ठाकोर हैं. इससे पहले अर्पिता अपने सस्पेंशन को लेकर सुर्खियों में आई थी.
http://मृत व्यक्तियों के नाम राशन का उठाव, समूह निलंबित, FIR दर्ज कराने के निर्देश
उस वक्त अर्पिता ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक TikTok वीडियो पोस्ट किया था जिसमें वह पुलिस स्टेशन में ड्यूटी के दौरान लॉकअप के आगे डांस करते हुए नजर आ रही हैं. इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर धमाल तो मचा दिया लेकिन अर्पिता को सस्पेंड कर दिया गया. हाल ही में उनके कुछ और वीडियो सामने आए हैं जिन्होंने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. गुजरात पुलिस में कांस्टेबल के पद पर काम करने वाली अर्पिता चौधरी जो फिलहाल सस्पेंड चल रही हैं इन दिनों म्यूजिक की दुनिया मे छाई हुई हैं.
http://आवास मित्रों ने कहा- सरकार कहती हैं रोजगार देंगे, लेकिन देने के बजाए छीन लिया
देखिए वीडियो-
ये देखिये महिला कांस्टेबसल अर्पिता चौधरी का एक और #TikTok #वीडियो @IndiaTVHindi @indiatvnews @dgpgujarat @PradipsinhGuj https://t.co/efI62q4c7G pic.twitter.com/qfiQ3DTaQR
— Nirnay Kapoor (@nirnaykapoor) July 24, 2019
[wds id=”1″]
https://www.facebook.com/?ref=tn_tnmn
https://www.facebook.com/webmorcha/?ref=bookmarks