वृक्षारोपण सप्ताह का शुभारंभ
सबसे नीचे देखिए : तस्वीर
महासमुंद. जिले में 29 जुलाई से 4 अगस्त तक वृक्षारोपण सप्ताह मनाया जा रहा है। वृक्षारोपण सप्ताह को दृष्टिगत रखते हुए पुराना जिला कार्यालय के सामने, पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर एवं जिला कार्यालय परिसर में रविवार की सुबह कलेक्टर हिमशिखर गुप्ता, पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ऋतुराज रघुवंशी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय ध्रुव, संयुक्त कलेक्टर शिवकुमार तिवारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों ने पौधरोपण किया।
इस अवसर पर परिसर में शीशम, नीम, करंज, अशोक, गुलमोहर आदि अन्य प्रजातियों के पौधे रोपित किए गए। इसी प्रकार विभिन्न विभागों के सभी अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा अपने-अपने कार्यालय में सुबह 8 बजे उपस्थित होकर विभिन्न प्रजातियों के जैसे नीम, आंवला, मुनगा, जामुन, अमरूद सहित फलदार एवं छायादार पौधरोपण किया गया।
http://हाईटेक निकला अवैध शराब कारोबारी, पुलिस पहुंचने के पहले ही समेटा सामान
सिर्फ 10 रुपए में
वन विभाग द्वारा वर्षा ऋतु 2018 में पौध रोपण के लिए घर पहुंच सेवा 24 जुलाई से प्रारंभ किया गया है। वन मंडलाधिकारी आलोक तिवारी ने बताया कि इच्छुक व्यक्ति जो अपने घरों एवं बाड़ी में पौधा रोपण करना चाहते है और मांग करते है तो वन विभाग द्वारा पौधा निःशुल्क घर पहुंचाकर दिया जाएगा
http://मिथुन राशि के जातक स्वास्थ्य पर रखें ध्यान, मकर राशि के जातक को मिलेगी सफलता
एवं वन विभाग द्वारा गड्ढ़ा खोदाई कर खाद डालकर रोपण करने पर मात्र 10 रुपए रोपण शुल्क देय होगा। उन्होंने बताया कि घर पहुंच सेवा निःशुल्क पौधा प्राप्त करने के लिए हरियाली प्रसार वाहन मोबाईल नंबर 7587011619 एवं 7587011604 पर पौधों की मांग किए जाने पर घर पहुंचाकर पौधा निःशुल्क प्रदाय किया जाएगा।
http://जानिए: किस झोंपड़ी के छप्पर में रुपए डालने से निकलती है जेबरा शराब
जानिए…सरकारी दुकानों में नहीं, लेकिन यहां आपकों मिलेगी सभी ब्रांड की शराब