PM Modi के शपथ ग्रहण के गवाह बन सकते हैं पड़ोसी देशों के नेता, शीर्ष नेताओं को दिया जा सकता है न्योता

PM Modi

PM नरेंद्र मोदी के सप्ताह के अंत में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में श्रीलंका और बांग्लादेश सहित कई पड़ोसी देशों के शीर्ष नेताओं को न्योता दिया जा सकता है। मामले से जुड़े लोगों ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किए जाने वाले विदेशी नेताओं में बांग्लादेश श्रीलंका भूटान नेपाल और मारीशस के शीर्ष नेता शामिल हो सकते हैं।

मामले से जुड़े लोगों ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किए जाने वाले विदेशी नेताओं में बांग्लादेश, श्रीलंका, भूटान, नेपाल और मारीशस के शीर्ष नेता शामिल हो सकते हैं।

PM Modi
PM Modi

श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे के मीडिया विभाग ने बताया कि PM मोदी ने राष्ट्रपति को शपथ ग्रहण समारोह के लिए आमंत्रित किया है और विक्रमसिंघे ने आमंत्रण स्वीकार कर लिया है।

PM मोदी की बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से फोन पर बात हुई है। राजनयिक सूत्रों ने बताया कि इस बातचीत में मोदी ने हसीना को भी शपथ ग्रहण के लिए आमंत्रित किया।

PM मोदी की नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड से भी बातचीत हुई और उन्हें औपचारिक निमंत्रण गुरुवार को भेजा जा सकता है। उल्लेखनीय है कि 2014 में मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में सार्क देशों के नेता उपस्थित थे। जबकि 2019 के शपथ ग्रहण समारोह में बिम्सटेक देशों के नेता शामिल हुए थे।

World cup 2024: हार्दिक-जस्‍सी की और रोहित का कमाल ने भारत ने आयरलैंड को 8 विकेट से रौंदा, अब पाकिस्‍तान की बारी

https://www.facebook.com/webmorcha

ये भी पढ़ें...

Edit Template