Wednesday, June 7, 2023
Homeमहासमुन्दजानिए! कैसे छह माह बाद महासमुंद शहर की बदल जाएगी तस्वीर

जानिए! कैसे छह माह बाद महासमुंद शहर की बदल जाएगी तस्वीर

महासमुंद। शहर की सबसे गंभीर और बहूप्रतिक्षित मांग तुमगांव ओवरब्रिज छह माह के भीतर बन कर तैयार हो जाएगा। ओवरब्रिज बनाने का कार्य तेज गति से चल रहा है। विधायक डा. विमल चोपड़ा ओव्हर ब्रिज निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उपस्थित ठेकेदार व सबइंजिनियर को कहा कि शीघ्र कार्य को पूर्ण करें। ओवरब्रिज बन जाने के बाद शहर की तस्वीर बदल जाएगी। इसका लाभ महासमुंद आने वाली ग्रामीण सहित शहरवासियों को होगी।
यह भी जानिए :
0 निरीक्षण के दौरान ठेकेदार से कार्य को शीघ्र पूर्ण कराने पर चर्चा हुई, जिसमें विधायक डा. चोपड़ा के पूछे जाने पर ठेकेदार ने बताया गया कि तीन माह में तुमगांव की ओर का चल रहा निर्माण कार्य पूर्ण हो जाएगा। लेकिन विभाग द्वारा अभी तक पटरी से अम्बेडकर चौंक तरफ निर्माण कार्य प्रारंभ कराने जगह उपलब्ध नही कराया गया। विधायक डा. चोपड़ा ने इसके लिए आवश्यक दिशा निर्देश ब्रिज कार्पोरेशन के लोगों को दिया। उन्होने ठेकेदार और सब इंजिनियर व अन्य कर्मचारियों को निर्माणाधीन कार्यो में क्युरिंग की कमी बताते हुए क्युरिंग करने व कार्यो में तेजी लाने की बात कही।
0 विधायक डा. चोपड़ा ने कहा कि निर्माण कार्य चलते तक रेल्वे कालोनी की तरफ बनाए गए डायवर्सन पर भी चर्चा करते हुए कहा कि बनाए के डावर्सन मार्ग में आधे दूरी तक ही डामरीकरण किया गया है बची हुई दूरी जो रेल्वे फाटक तक आती है वह स्थल डामरीकरण नही हो पाया है और वह मार्ग जगह-जगह पर गढ्ढे हो गए हैं, जिसके कारण वहां भारी मात्रा में धूल उडता है जिसके कारण आने जाने वालो को भारी परेशानी हो रही है। डा. चोपड़ा ने कहा कि रेल्वे कालोनी से रेल्वे फाटक तक बची हुई मार्ग का डामरीकरण जल्द कराएं व लोगों को धूल से निजाद दिलाएं।

RELATED ARTICLES

1 COMMENT

  1. In today’s world, everyone is busy in earning money and carrying their problems like some have stress how to earn money and who have money they don’t have time for their love one’s that cause Severance of relations that make a person depressed. Everything that is happening in our life is a result of the position of *graphs* and *nakshatras* in our *_kundili_*. Our company’s professional and experienced astrologers help you for resolving your problems you can *ask questions* to our astrologers either via online consultation or call. We try to make your life stress-free.
    https://astroindusoot.com/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेटेस्ट खबरें

%d bloggers like this: