Wednesday, June 7, 2023
Homeकोमाखानजानिए : जोगी पार्टी किस तरह की चुनाव चिन्ह लेना चाहती है,...

जानिए : जोगी पार्टी किस तरह की चुनाव चिन्ह लेना चाहती है, 5 जुलाई को पेश करेंगे आवेदन

चुनाव चिन्ह लेने की तैयारी में जुटी

रायपुर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) अब चुनाव चिन्ह लेने की तैयारी में जुट गई है। आवेदन के साथ विकल्पित दस चुनाव चिन्ह आगामी 5 जुलाई को चुनाव आयोग को सौंप दिया जाएगा। पार्टी चाहती है कि वह चुनाव चिन्ह लेंगे जो ईवीएम मशीन में स्पष्ट दिखे और लोगों को याद रहे।

  • इस संबंध में मरवाही विधायक और जकांछ के वरिष्ठ नेता अमित जोगी ने बताया कि हमने चुनाव आयोग को कुछ माह पहले पार्टी चिन्ह के लिए आवेदन दिया था।
  • अब चुनाव आयोग ने छत्तीसगढ़ से आवेदन प्राप्त करने के लिए 5 जुलाई की ताऱीख निर्धारित कर दी है। इस दिन हम अपने चुनाव चिन्ह के लिए आवेदन प्रस्तुत करेंगे।

10 विकल्प के साथ देंगे आवेदन

यहां पढ़िए…राहुल गांधी अपने कार्यकर्ताओं को पढ़ा गए..

  • अमित जोगी ने बताया कि चिन्ह के लिए हम अपनी प्राथमिकता के आधार पर 10 अलग-अलग चिन्ह देंगे। इसमें से कोई एक दिया जाएगा।
  • जोगी ने कहा कि चुनाव चिन्ह के लिए पार्टी के नेताओं के साथ रायशुमारी कर फैसला लिया जाएगा।
  • हमारी पूरी कोशिश होगी कि वह चिन्ह लिया जाए जो ईवीएम में स्पष्ट रुप से दिखे और लोगों को याद रहे।

पहले मांग चुके हैं नारियल, पर नहीं मिला

  • बता दें कि कुछ समय पूर्व जकांछ ने नारियल चिन्ह के लिए आवेदन किया था, लेकिन वह चिन्ह गोवा की एक क्षेत्रीय पार्टी को मिल गया।
  • तब से जोगी की पार्टी कर्नाटक चुनाव संपन्न होने का इतंजार कर रही थी। क्योंकि कर्नाटक में कई क्षेत्रीय दलों ने किसान और फसल से संबंधित कई चिन्ह मांगे थे।
  • अब इन्हीं में से कुछ चिन्हों को जोगी अपने आवेदन में आयोग के सामने पेश करेंगे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेटेस्ट खबरें

%d bloggers like this: