Saturday, June 3, 2023
Homeज्योतिष/धर्म/व्रत/त्योहारसिंह राशिः हारना या जीतना नहीं, आपके प्रयास सबसे अधिक महत्वपूर्ण......जानिए राशिफल

सिंह राशिः हारना या जीतना नहीं, आपके प्रयास सबसे अधिक महत्वपूर्ण……जानिए राशिफल

मेष राशि :

  • आप आज रियल एस्टेट से जुडा कोई लाभकारी लेनदेन पूरा करने वाले हैं ǀ
  • सकारात्मक सोच आपकी शक्ति है और आपको इसका लाभ उठाना है। आपका कोई करीबी भी आपको इसके लिए प्रोत्साहित करेगा।
  • आप आध्यात्मिक विकास के साथ साथ जीवन की भौतिक खुशियों का भी आनंद ले पायेंगे।

वृषभ राशि  :

  • आपके आसपास आपका ध्यान और समय बांटने वाली बहुत सी गतिविधियाँ चल रही हैǀ
  • छोटी-मोटी बातों पर समय व्यर्थ ना करें ǀ एकाग्र रहें, तभी आपको मुक्त ऊर्जा का प्रवाह अनुभव हो पायेगा ǀ
  • लोगों से मिले एवं उनसे सकरात्मक बातचीत करे।

मिथुन राशि :

  • आप आप एक आशावादी व्यक्ति हैं और आज यह बात सबको जानने देने और इससे लाभ उठाने का दिन है ǀ
  • इससे आपकी छवि एक प्रेरणात्मक वक्ता की बनेगी, जिसकी कोशिश आप लम्बे समय से करते आ रहे हो ǀ
  • समाज में आपके सम्बन्ध जिन लोगों के साथ बहुत अच्छे नही हैं, उनके साथ भी आपके संबंधों में अब सुधार आना शुरू हो जाएगा ǀ

यहां पढ़े: भूपेश बघेल ने कहा रमन सिंह के संकल्प पत्र में 21 सौ देने का किया था वादा, अभी भी वादे से 350 रुपए पीछे

कर्क राशि :

  • आज चलते हुए सावधान रहें ǀ हल्की खरोचें आ सकती हैं ǀ
  • न चाहते हुए भी आप किसी करीबी को बातों-बातों में नाराज कर सकते हैं ǀ
  • सिनेमा या किसी और मनोरंजक कार्यकलाप में समय बिता सकते हैं ǀ ।

सिंह राशि  :

  • दिन के आगे बढने के साथ चिंता भी बढ़ेगी ǀ लेकिन लक्ष्य प्राप्त करने तक हिम्मत ना छोड़ें ǀ
  • हारना या जीतना नही, आपके प्रयास सबसे अधिक महत्वपूर्ण हैं ǀ
  • समस्याओं की तह तक जाने की कोशिश करें ताकि इन्हें हमेशा के लिए ख़त्म कर सकें ǀ

कन्या राशि  :

  • आज आपके सब कामों और विचारों में एकाग्रता और शांति रहेगी ǀआप किसी विवाद से प्रभावित नही होंगे
  • घर के सुधार का कोई कार्यक्रम बना सकते हैं।
  •  जल्दी सोचने की क्षमता आपके वरिष्ठ अधिकारियों को प्रभावित करेगी।

यहां पढ़े: कुमकी हाथियों पर साढ़े 38 लाख खर्च फिर भी रेडियो कालर पहनाने में नहीं मिल सकी मदद

तुला राशि  :

  • इस बात की आशंका है कि कोई आपके विचार चुराकर आने करियर में प्रगति करना चाहता है ǀ
  • किसी से बात करते हुए सावधान रहें ǀ आपको इस समय बड़ी गंभीरता से अपने हित के बारे में सोचना है ǀ
  • अपने लम्बे सहकर्मी रह चुके लोगों के साथ भी अपनी जानकारियां साझा न करें ǀ

वृश्चिक राशि :

  • आज का दिन कुछ अनिश्चित सा है, आपको संवेदनशील लोगो से बात करते हुए अधिक सावधान रहना होगा ǀ
  • यह समय सामना करने और फैसले लेने के लिए भी उपयुक्त है ǀ
  • कुछ कठोर निर्णय लेने होंगें ǀहालाँकि आप दबाव में भी सही फैसले ले पायेंगे और कुल मिलाकर सब अच्छा होगा।

धनु राशि  :

  • आपके किसी करीबी के जीवन में कुछ समस्याएँ चल रही हैं और आज आपको उनकी बात सहानुभूति से सुननी पड़ेंगी ǀ
  • आपको अपने खाना, खासकर जो आप सुबह सुबह खा रहे हैं, उसे लेकर सावधान रहना होगा ।
  • आप अपने को शांत रखे क्यों की कुछ स्थितियों में आप अपना आपा खो सकते है।

यहां पढ़े: मोदी के ऐतिहासिक फैसला आने के बाद किसानों और कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल

मकर राशि  :

  • आप आज थोड़ी सी गंभीर मानसिक स्थिति में रहेंगे ǀ आपको आज जीवन के व्यावहारिक मुद्दों पर ध्यान देना होगा ǀ
  • आप विश्वास और आशावादिता से भरपूर हैं और गहरे भावनात्मक स्तर पर भी मौके लेने के लिए तैयार हैं ǀ
  • आपका कोई करीबी आपके लक्ष्यों और उद्देश्यों के लिए अपनी चिंता जाहिर करेगा ,उन्हें अपनी स्थिति समझाने के लिए समय निकालेंǀ

कुम्भ राशि :

  • आपका कोई करीबी शायद आपके कारण भावनात्मक उथल-पुथल के दायरे में है ǀ
  • आपके लिए अच्छा यही होगा कि आप पहले शांति से बैठकर सही समय तक का इन्तजार करें और अच्छे से सोच लें।
  • आप अपने सभी लक्ष्यों को समय पर पूरा करेंगे और कार्य क्षेत्र में शांति का माहौल रहेगा।

मीन राशि

  • आपकी सोच आज अद्भुत रूप से साफ़ और स्पष्ट है और आने वाले समय में लाभ का बिलकुल ठीक अंदाजा लगा पायेंगे ǀ
  • आज का दिन आपके रास्ते में आने वाले अवसरों और निवेश का मूल्यांकन करके किसी सही निर्णय पर पहुंचने के लिए बिलकुल ठीक है ǀ
  • आप आज अपने आसपास के लोगों में से भी अपने शुभचिंतकों को पहचान पायेंगे ǀ
RELATED ARTICLES

3 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेटेस्ट खबरें

%d bloggers like this: