सामान्य
इस हफ्ता नया काम शुरू करने की प्रेरणा मिलेगी। इस समय कामकाज के सिलसिले में छोटी यात्रा हो सकती है और इससे आपको योग्य परिणाम मिल सकता है। दोस्तों या परिचितों की संख्या बढ़ेगी।
सिंह व्यवसाय और करियर
अभी आप कारोबार या नौकरी में प्रगति करेंगे औऱ प्रतिद्वंद्वियों औऱ शत्रुओं को अच्छी तरह परास्त कर अपना कौशल औऱ बुद्धिमता साबित कर सकेंगे। हालांकि हाथ में मौजूद काम पूरा करने के लिए ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है।
सिंह प्रेम और संबंध
इस सप्ताह के प्रारंभ दिन अपने प्रियपात्र के साथ संबंधों में अच्छा तालमेल रहेगा, लेकिन पूरे सप्ताह की बात करें तो संबंधों को बनाए रखने के लिए आपको बार-बार प्रयास करने ही पड़ेंगे।
सिंह धन और वित्त
आपके पास अभी स्थिर गति से धन का प्रवाह जारी रहने के कारण खास चिंता करने की बात नहीं। इस समय में परिवार संबंधी कुछ अप्रत्याशित खर्च होंगे या घर या ऑफिस में सजावट, रीनोवेशन आदि खर्च होंगे।
सिंह शिक्षा और ज्ञान
विद्यार्थी जातकों को अभी ग्रहों का साथ मिलने के कारण निश्चित रूप से आप कॅरियर को ध्यान में रख योजनापूर्वक आगे बढ़ेंगे। भावी अभ्यास संबंधी योजना करने मे या प्रवेश संबंधित प्रक्रियाओं में आगे…
सिंह स्वास्थ्य
इस हफ्ते की शुरूआत से ही आपका स्वास्थ्य सुखकारी बना रहेगा, लेकिन दूसरे दिन दोपहर से 23 तारीख की शाम तक आपको कोई न कोई मौसमी समस्या हो सकती है। उत्तरार्द्ध में आप माइंड फ्रेश करने के लिए शायद कही जा सकते हें।
सिंह साप्ताहिक राशिफल – 20 दिसबंरा से 26 दिसबंर -2020
- Advertisment -


