फिंगेश्वर में तेंदुए का हमला, युवक घायल – 7 गांवों में दहशत और अलर्ट

Leopard attacks in Fingeshwar, youth injured

गरियाबंद। जिले के फिंगेश्वर वन परिक्षेत्र के सोरिद वनलोहझर में तेंदुए घात लगाकर एक युवक पर टूट पड़ा। इस हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और इलाके को घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। विभाग ने आसपास के बनगवा, सोरीद, करपी, लोहझर, गुंडरदेही, बम्हणदेही और नागझर गांवों में हाई अलर्ट जारी कर ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील की है।

ग्रामीणों को सलाह दी गई है कि वे घरों से बाहर निकलते समय पूरी सावधानी बरतें और बच्चों व मवेशियों को अकेला न छोड़ें। वन विभाग ने कहा है कि तेंदुआ की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है और जल्द ही उसे पकड़ने की कार्रवाई होगी।

हमसे संपर्क करें

https://www.webmorcha.com/

https://www.facebook.com/webmorcha

https://x.com/WebMorcha

https://www.instagram.com/webmorcha/

9617341438, 7879592500

ये भी पढ़ें...

[wpr-template id="218"]