Wednesday, June 7, 2023
Homeछत्तीसगढ़CG में आज हल्की बारिश की संभावना, IMD ने जारी किया अलर्ट

CG में आज हल्की बारिश की संभावना, IMD ने जारी किया अलर्ट

रायपुर। मई के दूसरे सप्ताह में उत्तर भारत के लगभग सभी क्षेत्रों में तापमान बढ़ने लगा है. हालांकि, बीते सालों के मुकाबले यह अब भी कम है. लेकिन उत्तर और मध्य भारत के कई इलाकों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार जा चुका है. वहीं, पहाड़ों पर बर्फबारी भी कम हो रही है. इसके अलावा दक्षिण के राज्यों में बारिश का सिलसिला जारी है. राजधानी दिल्ली में आज अर्थात 10 मई को दिन के समय तेज हवाएं चल सकती हैं. वहीं, आसमान आज भी साफ रहेगा. इसके साथ ही अधिकतम तापमान में बढ़त दर्ज की जाएगी. दिल्ली का न्यूनतम तापमान 21 डिग्री और अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.

अगले 2 से 3 दिनों तक अंडमान के समुद्र और दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी में समुद्र की स्थिति बहुत खराब रहने की संभावना है. हवा की गति 50 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की संभावना है तथा समुद्र में ऊंची लहरें उठ सकती हैं.

Cyclone Mocha: भारत में टला खतरा, यहां उग्र हो सकता चक्रवात मोचा, 60-70 KM प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की प्रबल संभावना

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, तटीय कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु की पहाड़ियों, अरुणाचल प्रदेश, दक्षिण कोंकण और गोवा के कुछ हिस्सों और दक्षिण मध्य महाराष्ट्र में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इसके अलावा पश्चिमी हिमालय में हल्की बारिश और अलग-अलग जगहों पर बर्फबारी हो सकती है और उसके बाद मौसम शुष्क रहेगा. सिक्किम, दक्षिण छत्तीसगढ़, आंतरिक कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और तेलंगाना में हल्की बारिश संभव है.

RELATED ARTICLES

लेटेस्ट खबरें

%d bloggers like this: