होम

Live india australia cricket match ऑस्ट्रेलिया को भारत ने दूसरे वंडे में हराया, 33 ओवर में 317 रन का रिवाइज्ड टारगेट दिया गया था

Live india australia cricket match: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच श्रेयर और शुभमन गिल ने  शतक बनाए वहीं केएल राहुल ने भी अच्छी बल्लेबाजी की। लेकिन सूर्यकुमार ने 37 बाल में 75 रनों की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी देखने को मिली। भारत ने 5 विकेट में 399 रन बनाए अब इसका पीछा करने ऑस्ट्रेलिया पीछा करने उतरेगी।

टीम इंडिया ने इंदौर में चल रहे वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में 50 ओवर में 399 रन बनाए। बारिश के कारण ऑस्ट्रेलिया को 33 ओवर में 317 रन का रिवाइज्ड टारगेट दिया गया।

जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 28.2 ओवर में 10 विकेट पर 217 रन ही बना पाए।

ऐसे गिरे ऑस्ट्रेलिया के विकेट

पहला: मैथ्यू शॉर्ट – 9 रन: दूसरे ओवर की दूसरी बॉल पर प्रसिद्ध कृष्णा ने रविचंद्रन अश्विन के हाथों कैच कराया।

दूसरा: स्टीव स्मिथ- 0 रन: दूसरे ओवर की तीसरी बॉल पर प्रसिद्ध कृष्णा ने शुभमन गिल के हाथों कैच कराया।

तीसरा: मार्नस लाबुशेन- 27 रन: 13वें ओवर की 5वीं बॉल रवि अश्विन ने फ्लिपर फेंकी। लाबुशेन बोल्ड हो गए।

चौथा : डेविड वॉर्नर- 53 रन : 15वें ओवर की पहली बॉल पर अश्विन ने LBW किया। उनकी बॉल को वॉर्नर राइट हैंड से बैटिंग कर रहे हैं, क्योंकि वॉर्नर को अश्विन के सामने परेशानी हो रही थी।

पांचवां : जोस इंग्लिस- 6 रन : 15वें ओवर की 5वीं बॉल पर अश्विन ने LBW किया। बैटर ने DRS लिया, लेकिन थर्ड अंपायर ने फील्ड अंपायर का फैसला नहीं पलटा।

छठवां: एलेक्स कैरी 14 रन बना कर आउट हो गए

सातवां विकेट गिरा

आठवां विकेेट गिरा

यह भारत का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले, भारतीय टीम ने 2013 में बेंगलुरु में 383 रन का स्कोर बनाया था।

इंदौर के होलकर स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। भारतीय ओपनर शुभमन गिल (104 रन) और श्रेयस अय्यर (105 रन) ने शतकीय पारियां खेलीं, जबकि केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव ने अर्धशतक जमाए।

ऑस्ट्रेलियाई टीम से कैमरून ग्रीन ने 2 विकेट लिए। जोश हेजलवुड, सॉन एबॉट और एडम जम्पा को एक-एक विकेट मिला।

श्रेयस अय्यर का शतक

भारत के स्टार बैटर श्रेयस अय्यर भी फॉर्म में लौट आए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में 86 गेंदों में शतक जड़ा। यह उनके वनडे करियर का तीसरा और ओवरऑल चौथा शतक रहा। वनडे के अलावा टेस्ट में श्रेयस ने एक शतक लगाया है। मार्च में श्रेयस पीठ में चोट के कारण क्रिकेट से दूर हो गए थे। इसके बाद हाल ही में एशिया कप में उन्होंने वापसी की थी, लेकिन दो मैच खेलकर वह फिर चोटिल हो गए थे। हालांकि, पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप के पहले मैच में और इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में वह कुछ खास नहीं कर सके थे। अब शतक लगाकर श्रेयस ने विश्व कप से विपक्षी टीमों को चेतावनी दे दी है। वहीं, उनके शतक से टीम मैनेजमेंट भी राहत की सांस ले रहा होगा। श्रेयस विश्व कप की टीम में भी शामिल हैं।

शुभमन गिल ने बनाए शतक  बनाकर आउट हो गए

किशन आउट

किशन ने छक्का के साथ अपना खाता खोला

के एल राहुल ने बनाया अर्थशतक

सूर्यकुमार

 

https://www.facebook.com/webmorcha

ये भी पढ़ें...

Verified by MonsterInsights