होम

LIVE भारत के युवा टीम ने आस्ट्रेलिया को ODI क्रिकेट में हराया

webmorchaa

मोहाली। ऑस्ट्रेलिया ने ODI सीरीज के पहले मुकाबले में भारत को 277 रन का टारगेट में फतह हसिल कर ली। भारत ने 5 विकेट में 278 रन बनाकर जीत हासिल कर चुका है। दिया है। कप्तान केएल राहुल की शानदार कप्तानी पारी से जीत दर्ज कर ली है। केएल राहुल  ने छक्का मारकर जीताया।

सूर्यकुमार 50 रन बनाकर आउट हो गए।  ऑस्ट्रेलिया ने ODI सीरीज के पहले मुकाबले में भारत को 277 रन का टारगेट दिया है। ऋतुराज गायकवाड 71 रन बनाकर आउट हुए। श्रेयस अय्यर रन आउट हो गए। शुभमन गिल शतक के समीप पहुंचकर आउट हो गए। इसी तरह कप्तानी पारी में केएल राहुल ने मैच को जीता लिया।

ईशान किशन 18 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें कप्तान पैट कमिंस ने जोस इंग्लिश के हाथों कैच कराया।

शुभमन गिल 74 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें एडम जम्पा ने बोल्ड कर दिया। यह जम्पा का दूसरा विकेट है। उन्होंने ऋतुराज गायकवाड (71 रन) को भी आउट किया। श्रेयस अय्यर 3 रन बनाकर रनआउट हो गए। उन्हें कैमरून ग्रीन और जोस इंग्लिस ने रनआउट किया।

 

भारतीय ओपनर्स ने शतकीय साझेदारीकर अपनी टीम को जबर्दस्त शुरुआत दी। गिल-गायकवाड की जोड़ी ने 130 बॉल पर 142 रन की ओपनिंग साझेदारी की। इस साझेदारी को एडम जम्पा ने तोड़ा। उन्होंने गायकवाड को आउट किया।

पावरप्ले में भारत ने 66 रन बनाए

277 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने अच्छी शुरुआत की। शुभमन गिल और ऋतुराज गायकवाड ने 10 ही ओवर में 66 रन जोड़ लिए।

शुभमन और ऋतुराज में सेंचुरी पार्टनरशिप

शुभमन गिल ने 15वें ओवर में 37 बॉल पर फिफ्टी पूरी कर ली। उन्होंने ऋतुराज गायकवाड के साथ मिलकर 17वें ओवर में सेंचुरी पार्टनरशिप भी कर ली। गिल के बाद ऋतुराज ने भी 18वें ओवर में अपनी फिफ्टी लगा दी।

276 पर सिमटे कंगारू, वॉर्नर की फिफ्टी

ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 10 विकेट पर 276 रन बनाए। ओपनर डेविड वॉर्नर ने 52 रन की अर्धशतकीय पारी खेली, जबकि स्टीव स्मिथ ने 41 रन बनाए।

भारतीय टीम की ओर से मोहम्मद शमी ने 5 विकेट चटकाए। जसप्रीत बुमराह, रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा को एक-एक विकेट मिला। 2 बैटर्स रन ाउट हुए।

शमी ने पहली पारी में 5 विकेट लिए। उन्होंने मार्श, स्मिथ, स्टोइनिस, मैथ्यू शॉर्ट और सीन एबॉट को आउट किया।

बारिश के कारण रोकना पड़ा खेल

ऑस्ट्रेलियाई पारी के 35.4 ओवर ही डले थे कि बारिश आ गई और खेल रोकना पड़ा, हालांकि थोड़ी ही देर में बारिश बंद हो गई और मैच दोबारा शुरू हो गया।

ये भी पढ़ें...

Verified by MonsterInsights