भंवरपुर में लाइलीहुड कॉलेज का शुभारंभ
बसना। ग्राम पंचायत भंवरपुर में लाइलीहुड कॉलेज का शुभारंभ संसदीय सचिव रूपकुमारी चौधरी ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरायपाली विधायक रामलाल चौहान ने की।
बता दें कि जिला परियोजना लाइवलीहुड कॉलेज द्वारा स्थानीय युवाओं को रोजगार मूलक कौशल विकास प्रशिक्षण प्रदान करने के उद्देश्य से यह कॉलेज का शुभारंभ किया गया है।
- इस अवसर पर श्रीमती चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के सभी 27 जिलों में लाइलीहुड कॉलेज का शुभारंभ किया गया है। अब गांवों में भी लाइलीहुड कॉलेज की शुरुआत की जा रही है।
- इस कॉलेज को आजीविका महाविद्यालय यानी लाइवलीहुड कॉलेज का नाम दिया गया है। जहां अपनी पसंद के रोजगार मूलक कार्यों का प्रशिक्षण लेने वाले कम पढ़े-लिखे युवाओं को कॉलेज के विद्यार्थी होने का अहसास कराता है।
- लाइवलीहुड कॉलेज नई पीढ़ी के भविष्य निर्माण में काफी मददगार साबित हो रहे हैं। छात्राओं को अपने कॅरियर के प्रति सही निर्णय लेकर उसके आवश्यक कौशल विकास करने की आवश्यकता है।
हरि कीर्तन कार्यक्रम में भी शरीक हुई रूपकुमारी
- ग्राम भोकलूडीह (साकरा) में आयोजित अखंड हरि कीर्तन कार्यक्रम में बसना विधायक एवं संसदीय सचिव रूपकुमारी चौधरी शरीक हुई।
- उन्होंने श्री राधा कृष्ण की पूजा-अर्चना अंचलवासियों की खुशहाली के लिए कामना की।
- इस मौके पर संसदीय सचिव ने कहा कि हरि कीर्तन एक ऐसा मंत्र है, जो हमें पुण्य की भागीदारी बनाता है।
- हरि कीर्तन की पूजा-अर्चना ही जीवन का असली मार्ग है। क्योंकि, जब हरि कीर्तन प्रारंभ होता हैं तो पूरे दिन-रात हरे कृष्णा, हरे राम से वातावरण गुंजायमान व भक्तिमय बना रहता।
- इस अवसर पर सुरजीत सिंह छाबड़ा, पुरुषोत्तम धृतलहरे सहित ग्रामीणजन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।