HomeWeb MorchaLuxury Auto : Auto रिक्शा को बना दिया फुल 'Luxury Car', सनरूफ...

Luxury Auto : Auto रिक्शा को बना दिया फुल ‘Luxury Car’, सनरूफ का भी किया है इंतजाम

Luxury Auto : सोशल मीडिया पर एक पिंक ऑटो रिक्शा (Pink Auto Rickshaw) का वीडियो खूब देखा जा रहा है। दरअसल, इस ऑटो को शख्स ने इतना गजब का मोडिफाई करवाया है कि सवारी भी इसमें सफर करने के लिए एक्स्ट्रा भुगतान करने के लिए तैयार हो जाएंगी। यह एक तीन पहियों वाला सामान्य ऑटो ही है,

जिसे मोडिफाई के जरिए एक लग्जरी कार की तरह शानदार बनाया गया है। इसमें ना सिर्फ बड़ी ही आरामदायक सीट हैं, बल्कि सनरूफ भी है। इतना ही नहीं, इसके टायरों और बॉडी पर भी खूब काम किया गया है। बाकी आप जब नीचे दिए गए वीडियो को देखें तो समझ जाएंगे कि यह ऑटो रिक्शा कितना धांसू है।

क्या गजब का मोडिफाई किया है न?
बंदे ने ऑटो रिक्शा को कुछ इस तरह से मोडिफाई करवाया है कि वह किसी लग्जरी कार से कम नहीं दिख रहा! पहली बात तो पूरा ऑटो गुलाबी रंग से पेंट किया गया है, जिसमें शानदार लग्जरी सीट के साथ-साथ सनरूफ भी इंस्टॉल है। जी हां, एक बटन दबाते ऑटो की छत खुल जाती है और वह एकदम धांसू दिखने लगता है। Luxury Autoबता दें, इस वीडियो को इंस्टाग्राम पेज autorikshaw_kerala_ से 22 फरवरी को पोस्ट किया गया था, जिसे न्यूज लिखे जाने तक 64 हजार से अधिक लाइक्स और 9 लाख 84 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। इस मोडिफाई पिंक ऑटो को देख तमाम लोगों ने प्रतिक्रिया दी। एक बंदे ने लिखा- ये तो ऑटो का रॉल्स रॉयस है! तो दूसरे ने कहा कि इसका किराया भी 10 किलोमीटर के लिए 850 रुपये होगा। वैसे आपने कभी ऐसे मोडिफाई ऑटो में सफर किया है? कॉमेंट में बताइए। Luxury Auto

RELATED ARTICLES

Most Popular

%d bloggers like this: