- आज दिनांक 28/3/18 को क्रिकेट के अंतरास्ट्रीय स्टेडियम(शहिद वीर नारायण सिंग स्टेडियम)रायपुर में छत्तीसगढ़ के इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा टूर्नामेंट(छत्तीसगढ़ टी-20 लीग CTL)का फाइनल मैच होगा।फाइनल मैच (कविन्स क्लब वारियर v/s बजाज बुल्स)के बीच होगा।
- आप सभी इस मैच को स्टेडियम में देखने के लिए स्टेडियम में आमंत्रित है।
मैच का समय:- टॉस 6 बजे
मैच शुरू:-6.30 बजे शाम को।
मैच का सीधा प्रसारण:-(dd sports)पर