Homeमेरा गांव मेरा शहरक्राइम ब्रांच ने साढे सात लाख रुपए नकली नोट के साथ 7...

क्राइम ब्रांच ने साढे सात लाख रुपए नकली नोट के साथ 7 लोगों को किया गिरफ्तार

महासमुंद। पुलिस अधीक्षक महासमुंद संतोष कुमार सिंह के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ध्रुव के मार्गदर्शन पर क्राइम ब्रांच प्रभारी सुभाष पवार एवं उप निरीक्षक संजय सिंह राजपूत और थाना बसना प्रभारी अशोक यादव एवं क्राइम ब्रांच टीम द्वारा थाना बसना के पिरदा गांव तथा आस पास के गांवों में लगातार नकली नोट खपाने की सूचना मिल रही थी।

इस दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ की विगत दो-तीन दिन से एक बिना नम्बर का स्लेटी रंग का मारुति वेन संदिग्ध हालत में घूम रही हैं जो सम्भवतः नकली नोट का कारोबार कर रहे हैं ,उसी बीच पुलिस अधीक्षक के आदेश पर घेराबंदी कर सात आरोपी गिरफ्तार किया गया।

ये हैं आरोपी

  • गौतम कुमार पिता सेठ लाल टोंडर निवासी कोडापार रायपुर,
  • कृष्ण कुमार पिता स्व.मन्तराम गेन्द्रे निवासी मुसवाडीह बलौदाबाजार,
  • चमरू पटेल पिता समारू पटेल निवासी करनापाली,
  • मनमोहन दास पिता रिखी दास मानिकपुरी निवासी अमसेना आरंग
  • रूपानंद उर्फ रूपेश पिता प्रेमचंद निवासी बसना
  • सुरेंद्र चौहान पिता दुर्पत लाल निवासी बिलखन  बसना,
  • कमल बरिहा पिता कन्हैया निवासी बिलखन बसना जिला महासमुंद
  • जिसके कब्जे से एक मारुति वेन, मोबाईल 6 नग,नकली नोट छापने की मशीन प्रिंटर और सामान कटर,पेन एवं 2000, 500, 100 रुपए के कुल 7,35,500 रुपए के नकली नोट बरामद कर थाना बसना को सुपुर्द किया गया।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

%d bloggers like this: