महासमुंद। कुत्ता पालने वाले अपने घर में सुरक्षा के लिए तो पालते हैं। लेकिन, इससे आस-पड़ोस समेत रास्ते चलने वाले भी परेशान रहते हैं। ऐसा ही वाक्या महासमुंद क्लबपारा में देखने को मिला है। जहां एक कुत्ता के बार-बार भौंकने के कारण एक व्यक्ति ने कुत्ता मालिकों को कह सुनाया। कुत्ता मालिकों ने अपने कुत्ते को सम्हालने के बजाए उक्त पीडित व्यक्ति से ही भीड़ गया और दो कुत्ता मालिकों ने उसकी जमकर पिटाई भी कर दी।
प्रार्थी ने पुलिस शिकायत में ऐसे बताया
जितेन्रद पिता जगदीश यादव ने पुलिस एफआईआर में बताया कि मै वार्ड न0 26 क्लब पारा महासमुन्द का निवासी हूं, रोजी मजदूरी का काम करता हूं। दिनांक 14.12.20 को रात 08.00 बजे चौक की ओर से शिव मंदिर जा रहा था, कि मेरे मोहल्ले के निवासी अनिल लोनारे तथा योगेश साहू से उसके पाले हुये कुत्ते के द्वारा मुझे आते जाते बार बार भौकने की बात को लेकर वाद विवाद हुआ, जिस पर अनिल लोनारे और योगेश साहू के द्वारा मुझे अश्लील गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देने लगे तथा अपने पास रखे डंडे एवं हाथ मुक्के से मुझे मारपीट करना शुरू कर दिया। अनिल लोनारे के द्वारा डंडे से एवं योगेश साहू के द्वारा हाथ मुक्के से मारपीट करने से मेरे सिर माथा में, कमर, बायां हाथ मे चोट लगी है। घटना को मोहल्ले के लोग देखे सुने है।