महासमुंद, एक गांव 11 वीं चोरी 1 भी FIR नहीं, अब तो पुलिस के पास जाने से कतरा रहे ग्रामीण  

webmorcha.com

महासमुंद जिले के ग्राम बाम्हनडीह पटपरपाली में बीते 10 माह में 11 से अधिक स्थानों में चोरी हो गई है। दिलचस्प तो ये है कि ये सभी चोरी दोपहर के समय हो रही है। आश्चर्य तो इस बात का है कि इस घटना में एक पुलिस ने FIR दर्ज नहीं कि है। इस कारण अब ग्रामीण चोरी के बाद भी पुलिस के पास जाने से कतरा रहे हैं। पुलिस कार्रवाई शुन्य होने के कारण चोरों के हौसले बुलंद है।

एक बार फिर शुक्रवार 1 मार्च को यहां एक भवन में ताला टूटा है। हालांकि ग्रामीणों की नजर पड़ने के बाद चोर भाग निकले। बतादें, चंदरपुर पेट्रोल पंप के समीप एक बाड़ी में स्थित भवन में दोपहर को दो लोग घुसे थे। लेकिन आस-पास के ग्रामीणों की नजर पड़ने के बाद समान छोड़ भाग निकले। बाड़ी के चौकीदार भोला यादव ने बताया कि चोरो में बाइक को पेट्रोल पंप के पास छोड़े थे। चोर-चोर चिल्लाने के बाद कटीले तार को फांद कर भाग निकले। जानकारी के अनुसार, एक युवक बमुश्किल कटीलें तार से निकला। लेकिन, गांव के बाहर होने के कारण पकड़ा नहीं जा सका।

webmorcha.com
बकरी चरवाहा भूषण यादव का घर

पुलिस कार्रवाई से नाखुश हैं ग्रामीण

जिले के कोमाखान थाना में सभी चोरी की शिकायत हुई। लेकिन, जांच का नाम देकर कई महीनों से जांच ही कर रही है। इस मामले में एक नाबालिक को पकड़ा भी था। जिनसे चोरी के समान जब्त होने की बात भी कही गई लेकिन, मामले अब ठंडे बस्ते में चला गया। इस घटना में एक बकरी चरवाहा भूषण यादव जो अपने बेटी की शादी के लिए एक-एक पाई जमा किया था। लेकिन, चोरों ने इनका सबकुछ छीन लिया। इस बकरी चरवाहा परिवार ने कई बार थाने का चक्कर लगाया लेकिन इनकी FIR कई महीने बीत जाने के बाद भी नहीं लिखी गई।

कोमाखान थाना क्षेत्र के ग्राम पटपरपाली में कुछ माह के भीतर ही 2 दर्जन से अधिक चोरियो ने पुलिस विभाग के कान खड़े कर दिए है, लेकिन कोमाखान पुलिस अपनी नाकामी को छुपाने के लिए इन चोरियो में कोई भी FIR दर्ज नहीं किया है। हम आपको बता दे कि पटपरपाली में चोरों ने घरों को निशाना बनाते हुए सोने चांदी के आभूषण , इलेक्ट्रानिक, मोबाइल सहित नगदी रुपए की चोरी को अंजाम दिया हैं, वहीं चोरों ने किसानो के बोर पंप सहित ग्राम पंचायत के सोलर पैनल एवम् बोर की चोरी कर ले उड़े है।

अब तक हुए चोरी

भोला यादव, जरहू साहू, भूषण यादव, उमेंद साहू, साल्हेभाठिन, राजकुमार ,कौशल, गणेश, सुरेश, कार्तिक के अलावा गांव में और भी चोरी की घटना हुई है।

यहां पढ़ें: Rashifal, March 2024: इन जातकों के लिए मार्च महीना बीतेगा शानदार

यहां देखें वीडियो

https://www.facebook.com/webmorcha

ये भी पढ़ें...

webmorcha.com

Swachh Survekshan 2024: स्वच्छता के क्षेत्र में महासमुंद, रायपुर, पाटन, कुम्हारी और आरंग को मिलेंगे पांच राष्ट्रीय पुरस्कार, राष्ट्रपति के हाथों CM साय ग्रहण करेंगे सम्मान

कोमाखानकोमाखान पुलिसचोरीपटपरपालीपुलिसबाम्हनडीहमहासमुंद
webmorcha.com

Swachh Survekshan 2024: स्वच्छता के क्षेत्र में महासमुंद, रायपुर, पाटन, कुम्हारी और आरंग को मिलेंगे पांच राष्ट्रीय पुरस्कार, राष्ट्रपति के हाथों CM साय ग्रहण करेंगे सम्मान

कोमाखानकोमाखान पुलिसचोरीपटपरपालीपुलिसबाम्हनडीहमहासमुंद
Edit Template