महासमुंद, शराब की अवैध बिक्री रोकने प्रशासन मुस्तैद, आबकारी विभाग को निर्देश

webmorcha

महासमुंद 4 जनवरी 2024/ जिले की समस्त मदिरा दुकानों का संचालन सार्वजनिक उपक्रम, छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि प्लेसमेंट एजेंसी (मेन पावर) के द्वारा उपलब्ध कराए गए कर्मचारियों के माध्यम से मदिरा का विक्रय कराया जाता है।

उन्होंने सहायक जिला आबकारी अधिकारी एवं आबकारी उपनिरीक्षक को निर्देशित करते हुए कहा है कि अपने प्रभार क्षेत्र की मदिरा दुकानों में शासन द्वारा निर्धारित प्रति व्यक्ति सीमा अनुसार मदिरा का विक्रय किए जाने के लिए मदिरा दुकान के कर्मचारियों को निर्देश दे तथा उक्त संबंध में सतत निगरानी रखें व अनियमितता पाए जाने पर नियमानुसार कार्यवाही करें।

छत्तीसगढ़ इस शिक्षक दंपत्ति ने लोगों से ठग लिए करोड़ों, ऐसे हुआ खुलासा

ये भी पढ़ें...

कुलिया गांव के श्रीमद्भागवत कथा में भागवताचार्य पं. त्रिभुवन

कलयुग में नाम-जप ही मोक्ष का मार्ग, शाकाहार और वैदिक जीवन से ही मानव जीवन सार्थक, कुलिया गांव के श्रीमद्भागवत कथा में भागवताचार्य पं. त्रिभुवन मिश्रा जी महाराज का संदेश

महासमुंदशराब की अवैध
[wpr-template id="218"]