महासमुंद। जिले में वन्यजीवों की आमद लगातार बढ़ रही है। जहां एक ओर हाथियों का झुंड ग्रामीण इलाकों में आतंक मचाए हुए है, वहीं दूसरी ओर अब तेंदुआ भी दिखाई देने से लोगों की चिंता और बढ़ गई है। दो अलग-अलग स्थानों पर हाथी और तेंदुए के देखे जाने के बाद वन विभाग ने कई गांवों में अलर्ट जारी किया है।
पिथौरा ब्लॉक में तेंदुआ दिखा
महासमुंद जिले के पिथौरा वन परिक्षेत्र अन्तर्गत सांकरा वृत्त के ग्राम बड़ेटेमरी और विजय माल के बीच एक तेंदुआ देखा गया। यह घटना कैमरे में कैद हो गई है।
सूचना मिलते ही वन परिक्षेत्र अधिकारी सालिकराम डड़सेना अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और आसपास के गांवों में कोटवार के जरिए मुनादी कराकर ग्रामीणों को सतर्क किया।
ग्रामीणों से अपील की गई है कि:
रात में जंगल या खेतों की ओर अकेले न जाएं।
दिन में भी जंगल या सुनसान रास्तों पर अकेले जाने से बचें।
किसी भी संदिग्ध स्थिति की सूचना तुरंत वन विभाग को दें।
महासमुंद ब्लॉक में हाथियों की आमद
इधर, फिंगेश्वर वन परिक्षेत्र के ग्राम गुंडरदेही के पास दो दतैल (नर) हाथियों को देखा गया। ये हाथी खेतों में विचरण करते नजर आए। वन विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए आसपास के ग्रामीणों को अलर्ट किया है।
विशेष सतर्कता के लिए जिन गांवों को अलर्ट किया गया है, वे हैं –
गुंडरदेही
बम्हणदेही
नाचनबाय
मंदबाय
जिवतरा
धनसुली
कोना
बकमा
केशवा
खट्टी
बोरयाझर
वन विभाग का कहना है कि ये हाथी गरियाबंद वन मंडल से होते हुए महासमुंद जिले की ओर बढ़ रहे हैं। दोनों जिलों की सीमा की दूरी केवल 1 से 2 किलोमीटर ही रह गई है।
क्यों बढ़ रहा है वन्यजीवों का मूवमेंट?
बरसात के मौसम में हाथी और तेंदुए जैसे जंगली जानवर भोजन और पानी की तलाश में गांवों की ओर रुख करते हैं। खेतों में लगी फसल और मवेशी उन्हें आकर्षित करते हैं। यही कारण है कि इन दिनों ग्रामीण इलाकों में हाथी और तेंदुए की आवाजाही बढ़ गई है।
वन विभाग की अपील
वन विभाग ने ग्रामीणों से आग्रह किया है कि वे सतर्क रहें और किसी भी हालत में जंगली जानवरों के करीब जाने की कोशिश न करें।
अकेले खेत या जंगल न जाएं।
समूह में रहें और शोर-शराबा करने से बचें।
हाथियों और तेंदुए की सूचना तुरंत विभाग को दें।
यहां देखें वीडियो