Wednesday, June 7, 2023
Homeक्राइममहासमुंद, मॉ-बाप और दादी की हत्या कर, पिता के पैसे से करता...

महासमुंद, मॉ-बाप और दादी की हत्या कर, पिता के पैसे से करता रहा अय्याशी

महासमुंद।  सिंघोडा थाना अतर्गत ग्राम पुटका में हुए दर्दनाक घटना में पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मॉ-बाप और दादी की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उनके बेटे ेने ही किया था। ग्राम पुटका थाना सिंघोड़ा निवासी उदित भोई (24) 12 मई को थाना आकर सूचना दिया कि उनके पिताजी प्रभात भोई पिता अंतर्यामी भोई उम्र 53 वर्ष सा. पुटका दिनांक 08 मई की सुबह उपचार कराने रायपुर जा रहा हू कहकर पत्नी सुलोचना भोई उम्र 47 वर्ष एवं अपनी मा झरना भोई उम्र 75 वर्ष के साथ घर से निकले है जो आज तक घर वापस नही आये है। सूचना पर थाना सिंघोड़ा में गुम इंसान क्रमांक 05/23 कायम कर ढूंढना प्रारंभ किया गया।

आरोपी ने कराया रिपोर्ट

थाना सिंघोड़ा की टीम गुम इंसानो की पता तलाश कर रही थी कि गुम इंसान प्रभात कुमार भोई का दूसरा बेटा अमित कुमार भोई जो पं0 जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कालेज रायपुर में MBBS की पढ़ाई कर रहा है अपने घर ग्राम पुटका आया तो उनके चाचा पंचानन भाई ने उसे बताया कि तुम्हारे पिता प्रभात भोई, मा झरना बाई एवं दादी सुलोचना भोई दिनांक 08.05.2023 से घर पर नही है। जिसकी सूचना थाना सिंघोड़ा में देकर तुम्हारा बड़ा भाई उदित भोई गुम इंसान रिपोर्ट दर्ज कराया है।

भाई ने खोला राज

अमित कुमार भोई अगले दिन सुबह चाचा पंचानन भोई के साथ अपने घर ग्राम पुटका गया तो घर पर बड़ा भाई उदित भोई नही था, घर के बाड़ी तरफ गया तो बाड़ी में कुछ जलाने का निशान देखा। जला हुआ राख को हटाया तो उसमें मानव हड्डी के टुकडे़ पड़े मिले। अमित कुमार पूरे घर को चेक किया तो हाल के दिवाल पर खून के छिटे तथा बाडी में स्थित बाथरूम में खून जैसा धब्बा, बाड़ी में जलाने का निशान, बगल में एक छोटे से गड्ढे में राख का ढेर था, घर से पिता, माता एवं दादी गायब थे।

यह सब देखकर अमित कुमार को कुछ अनहोनी होने का संदेश हुआ और अविलंब थाना सिंघोड़ा आकर इसकी सूचना दिया।

webmorcha
महासमुंद, माता-पिता

प्रार्थी की सूचना पर थाना सिंघोड़ा की टीम तत्काल ग्राम पुटका पहुँचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया तो बाड़ी में जलाने का निशान, राख के ढ़ेर में हड्डी, घर के हाल एवं बाथरूम में खून की छिटे देखा गया। घटनास्थल पर मिलने साक्ष्यों के आधार पर प्रथम दृष्टया गुम इंसान प्रभात भोई, झरना बाई एवं सुलोचना बाई का संदेहास्पद मृत्यु होना एवं आरोपी द्वारा साक्ष्य छिपाने का भरसक प्रयास करना प्रतीत हो रहा था।

दिखाई गंभीरता

पुलिस ने तीन व्यक्तियो का अचानक गायब हो जाना व उनके घर में जला हुआ मानव हड्डी, हाल में खून के छिटे, घर में हुये जघन्य अपराध हत्या की जांच हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव एवं अनुविभागीय अधिकारी अभिषेक केशरी के निर्देशन में थाना सिंघोड़ा एवं सायबर सेल से टीम का गठन किया गया।

पुलिस टीम अलग-अलग दिशा में कार्य कर उनकी परिवारिक दिनचर्या के बारे में जानकारी प्राप्त किया तो पता चला कि गुम इंसान प्रभात भोई घर में पत्नी झरना मा सुलोचना बाई एवं पुत्र उदित भोई के साथ रहते थे। प्रभात भोई का छोटा लड़का अमित कुमार भोई मेडिकल कालेज रायपुर में पढ़ाई कर रहा है।

Optical Illusion: अगर आपकी आंखें तेज हैं Emoji को 10 सेकंड में ढूंढना है, क्या आप कर पाएंगे?

देता रहा गोलमोल जवाब

बड़ा लड़का उदित भोई नशे का आदि है अनुकंपा नियुक्ति और पैसे की बात को लेकर आए दिन माता-पिता एवं दादी से वाद-विवाद करते रहता था। उदित भोई को हिरासत में लेकर बाड़ी में क्या जलाना, राख में मिलें हड्डी के टुकडे़ किसका है, दिवालो पर खून के छिंटे किसका है, माता-पिता एवं दादी का होने संबंधी पूछताछ किया गया तो पुलिस को गुमराह करने लगा और गोलमोल जवाब देने लगा।

webmorcha
दादी

नहीं छूपा सका अपराध

पुलिस की टीम के द्वारा तथ्यों के आधार पर कड़ाई से पूछताछ किया तो वह अंततः टूट गया व अपना अपराध छूपा नही सका और अपने माता-पिता एवं दादी की हत्या करना स्वीकार करते हुये बताया कि घटना दिनांक के पूर्व में हुये रूपयें-पैसे को लेकर पिता जी प्रभात भोई के बीच झगड़ा विवाद होने के कारण माता-पिता से नाराज होकर अपने कमरे में सो गया था।  07 मई की दरम्यानी रात्रि करीबन 02-03 बजें के मध्य जब उठकर देखा तो इनके माता-पिता एवं दादी कमरे में सो रहे थे।

जिसका फायदा उठाकर जान से मारने की नियत से अपने पास रखे हाकी स्टीक से पिता प्रभात भोई, माता झरना बाई एवं दादी सुलोचना बाई की सिर में प्राणघातक हमला कर हत्या कर दिया और शव को बाड़ी में बने बाथरूम के तरफ रखा दिया तथा घटना के दो दिन बाद दिनांक 10-11.05.23 को तीनों के शव को घर में रखे लकड़ी से जला दिया।

पिता के मोबाइल से करता रहा अय्याशी

शव को जलाने के बाद बचे राख एवं हड्डी को वही पास एक छोटा गढढ़ा में दबा दिया था। हत्या करने के बाद साक्ष्य छिपाने हेतु घर को अच्छी तरह सफाई कर दिया था और अपने पिता प्रभात भोई को जिन्दा बताने हेतु उनके फोन-पे के माध्यम से खरीदारी कर रहा था, लेकिन,  पुलिस से कुछ भी छिपा नही पाया।

आरोपी के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त हाकी स्टीक, सेनेटाइजर, लाईटर को दिवाल पलंग के अंदर छिपाकर रखा था जिसे जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना सिंघोड़ा में अपराध क्रमांक 45/23 धारा 302, 201 भादवि0 का अपराध घटित करना सबुत पाये जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर कार्यवाही की गई।

https://www.facebook.com/webmorcha

RELATED ARTICLES

लेटेस्ट खबरें

%d bloggers like this: