महासमुंद। बसना अग्रवाल नर्सिंगहोम बसना गरीबो और जरूरतमंद लोगों के उपचार के लिए तो जाना ही जाता है लेकिन हाल ही में एक अलग मामला सामने आया है दरसल बसना ब्लॉक अंतर्गत परसकोल निवासी सुदामा साहू,गीता साहू गर्भवती महिला अग्रवाल नर्सिग होम बसना में एडमिट थे तभी डॉ अमित अग्रवाल तथा डॉक्टर भारती अग्रवाल से इतना प्रभावित हुए की जन्म से पहले ही अपने बच्चे का नामकरण पुत्री हुई तो भारती अग्रवाल और पुत्र हुआ तो अमित अग्रवाल के नाम पर रखने का निर्णय लिया गया।
बसना में आर्थो कैंप 07 मई को, अग्रवाल नर्सिंग में विशाखापटनम के प्रख्यात डाक्टर रहेंगे मौजूद
परसकोल निवासी सुदाम साहू पत्नी गीता साहू 19 अप्रैल को अग्रवाल नर्सिंग होम बसना डिलीवरी के लिए आए और उसी दिन आपरेशन द्वारा पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई जिसके बाद डॉक्टर से प्रभावित और खुश होकर माता पिता ने अपने पुत्र का नाम अमित साहू रखा बच्चे के जन्म के पहले ही उन्होंने निर्णय ले लिया था| ज्ञात हो की डॉक्टर अमित अग्रवाल महासमुंद जिले के सर्वप्रथम शिशु रोग विशेषज्ञ है जिसके द्वारा जिले में शिशु रोग विभाग की नीव 10 वर्ष पहले रखी गयी थी।
