महासमुंद तार घेरा में फंसे भालू की जान बची, टीम ने रेयस्क्यू कर जंगल में छोड़ा

webmorcha.com

पिथौरा। समीप के सुखीपाली गिरना जंगल के कक्ष क्र 230 में जंगल मे लगी फेंसिंग तार में फंसे भालू को अंततः राजधानी रायपुर से आई बचाव टीम ने उसे तार घेरा से अलग कर जंगल मे छोड़ दिया है. बता दें, बीती पिथौरा के कक्ष क्रं.230 सुखीपाली गिरना जंगल मे कंटीली तार घेरा के बीच फंसे भूखे-प्यासे भालू को गुरुवार की शाम उसकी जान बच गई। फारेस्ट विभाग की बचाव टीम दोपहर बाद घटना स्थल पर पहुची. टीम के विशेषज्ञ ने पहले उसे बेहोश किया।

webmorcha.com
महासमुंद तार घेरा में फंसे भालू की जान बची

इसके बाद उसके समीप जा कर देखा तो भालू के सिर के बाल तार में उलझे दिखे. जिसे बचाव टीम द्वारा कैंची से काट कर अलग कर दिया. जिसके कारण भालू आसानी से कंटीली तार से मुक्त हो गया. इसके बाद बेहोश भालू को पिंजरे में डाला गया और उसे एक इंजेक्शन लगा कर बेहोशी से होश में लाया गया. भालू को कही भी चोट नही लगी थी, जिससे फारेस्ट अफसरों ने राहत की सांस ली और फिर पिंजरा खोल दिया. पिंजरा खुलते ही भालू पिंजरे से निकल कर जंगल की ओर भाग निकला.

महासमुंद: खेत की तार घेरा में फंसा भालू, देखें वीडियों, वन विभाग का रेव्यूस्क्यू

https://www.facebook.com/webmorcha

ये भी पढ़ें...

Edit Template