महासमुंद। बसना थाना अंतर्गत आरंगी में हाइवा से बाइक की टक्कर होने से 2 लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, नरेश भोई पिता भागीरथी भोई निवासी ग्राम बम्हनी अपने बाइक CG 06 GA 8057 में सुरेश भोई पिता शांती लाल भोई को बैठाकर बसना से बम्हनी जा रहा था।
तभी हाईवा CG 13 D 9948 के चालक द्वारा अपने हाईवा को लापरवाही पूर्वक बिना संकेत के सड़क के समीप खड़ा कर दिया था, इसके कारण बाइक सवार हाईवा में जाकर टकरा गए। जिससे बाइक सवार दोनो व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी हाईवा चालक के विरुद्ध अपराध धारा 304-A-IPC अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
नीचे पढ़िए ब्रेकिंग….
छत्तीसगढ़: फर्जी वेबसाइट बना लोगों को ठगने वाले गिरोह का पर्दाफाश
छत्तीसगढ़: ये VIDEO वायरल होते ही नाबालिक ने की खुदकुशी…कलाई काट कर उठाया आत्मघाती कदम मौत
जानिए आज देश के सराफा वायदा मार्केट में कितनी हुई सोने-चांदी की कीमत
रायपुर: एक ही परिवार के 4 लोगों की निर्मम मर्डर, एक बच्चा बाल-बाल बचा