होम

महासमुंद, एक रात एक शहर 20 दुकानों में सेंधमारी, CCTV में कैद हुआ चोर  

webmorcha

महासमुंद। जिले में चोरों के हौसले बुलंद है. चुनावी ड्यूटी में व्यस्त पुलिस (Police) का फायदा उठाकर अज्ञात चोरों ने बसना और सांकरा में बीती रात लगभग 20 दुकानों में सेंधमारी की है. एक साथ टूटे दुकानों के ताले और सटर से इलाके में हड़कंप मच गया है. अज्ञात चोरों लाखों रुपये नगदी और सामान साफ किया है. वहीं चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. घटना की सूचना पर पुलिस (Police) जांच में जुट गई.

यहां देखें CCTV

जानकारी के अनुसार, महासमुंद के बसना शहर में 16 से 17 दुकानों में एक साथ चोरों ने सेंधमारी की है. अज्ञात चोर बीती रात किसी दुकानों के ताला तोड़ा तो किसी के सटर तोड़कर चोरी की. बसना शहर के जनपद पंचायत से लेकर बिजली आफिस तक के दुकानों में चोरों ने हाथ साफ किया है. वहीं दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरी की वारदात कैद हुई है. घटना में लाखों रुपए नगदी और ,सामानों की चोरी होने की आशंका जताई जा रही है.

Ind vs Aus: फाइनल में सबकों टेंशन, पिच है धीमी! स्पिनर्स को करेगी मदद

World Cup Final:  महामुकाबला, भारत और ऑस्ट्रेलिया किक्रेट पर आज पूरी दुनिया की नजर

ये भी पढ़ें...

Verified by MonsterInsights