महासमुंद। शहर के पुराना सिविल लाईन, टाउन हाल के पास दिनदहाड़े ठगी की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। दो अज्ञात व्यक्तियों ने सोना –चांदी साफ करने के बहाने एक महिला से लगभग 10 लाख रुपये मूल्य के सोना के जेवरात ठग लिए और फरार हो गए। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़ित आकाश चन्द्राकर, पिता स्व. जितेन्द्र चन्द्राकर, पुराना सिविल लाईन महासमुंद के निवासी हैं और स्वामी चौक में बर्तन (भांडा) की दुकान संचालित करते हैं। उन्होंने थाना महासमुंद में शिकायत दर्ज कराई है।
पीड़ित के अनुसार, दिनांक 23 दिसंबर 2025 को सुबह लगभग 11:30 बजे, दो अज्ञात व्यक्ति उनके घर पहुंचे और खुद को बर्तन एवं सोना-चांदी साफ करने वाला बताया। उस समय घर में उनकी मां श्रीमती सरिता चन्द्राकर अकेली थीं। आरोपियों ने पहले पीतल की बाल्टी साफ कर दिखाकर विश्वास जीत लिया।
Aaj Ka Rashifal 25 December 2025: आज आत्म-चिंतन, चुनौतियाँ और सकारात्मक बदलावों का दिन, जानें सभी 12 राशियों का हाल
इसके बाद उन्होंने सोना के 04 कंगन और 01 अंगूठी साफ करने के लिए मां से ले लिए। आरोपियों ने गरम पानी मंगवाया और उसमें कोई रसायन डाल दिया, जिससे पानी का रंग पीला हो गया। जेवर उसी पानी में डालकर कुछ देर में साफ होने की बात कही गई। इसी बीच दोनों आरोपी हाथ धोने का बहाना बनाकर बाहर निकले और मौके से फरार हो गए।
जब काफी देर तक दोनों वापस नहीं आए, तो महिला ने बाहर जाकर देखा, लेकिन वे भाग चुके थे। अंदर जाकर बर्तन देखने पर उसमें सिर्फ पीला पानी मिला, जबकि सोना के जेवर गायब थे।
ठगी गए जेवरों का कुल वजन लगभग 86 ग्राम बताया गया है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब ₹10,00,000 है। घटना की सूचना मिलते ही पीड़ित ने थाना महासमुंद में लिखित आवेदन दिया।
महासमुंद पुलिस ने शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 318(4), 3(5) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में ले लिया है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने और आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
महासमुंद पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी अज्ञात व्यक्ति को घर में प्रवेश देने से पहले सतर्कता बरतें और ऐसे मामलों की तत्काल सूचना पुलिस को दें।








