होम

महासमुंद दैनिक भास्कर के सांवददाता की पिटाई, धान खरीदी केंद्र प्रभारी ने साथियों के साथ मिलकर किया ये कारनामा, FIR दर्ज

webmorcha.com

महासमुंद। धान खरीदी केंद्र में कवरेज करने पहुंचे दैनिक भास्कर पत्रकार की खरीदी केंद्र प्रभारी ने अपने साथियों से मिलकर जमकर पिटाई कर दी। इस मामले में सराईपाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है। बतादें, प्रार्थी इरफान शेख राष्ट्रीय अखवार दैनिक भास्कर का संवाददाता है।

पत्रकार ने पुलिस को बताई आपबीती

प्रार्थी ने पुलिस को बताया में मैं वार्ड नंबर 11 सरायपाली में रहता हूं। दैनिक भास्कर का संवाददाता हूं। दिनांक 01/02/2024 की दोपहर को अपने साथी नारायण सान व अंकित भोई के साथ धान उपार्जन केन्द्र में अधिक धान तौले जाने की सूचना कवरेज करने रिसेकेला धान उपार्जन केन्द्र गया था। रिपोर्टिंग लेने प्रभारी देवकुमार पटेल के बारे में पुछताछ कर रहा था कि धान उपार्जन केन्द्र के कर्मचारी टिकेन्द्र पटेल अपने 2-3 अन्य कर्मचारियो साथियो के साथ तुम लोग यहां क्यो आये हो कहकर मां बहन की गंदी गंदी गाली-गलौज जान सहित मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का व लाठी से मारपीट कर चोट पहुंचाये है।

कर्मचारियों की गुंडागर्दी

प्रार्थी सांवददाता ने पुलिस को बताया कि रिपोर्टिंग कि उसके बाद उपार्जन केन्द्र रिसेकेला पहुंचे वहां का प्रभारी देवकुमार पटेल मौके पर मौजूद  नहीं था जिसके बाद उसके मोबाईल पर नारायण सान द्वारा संपर्क किया गया तो उन्होने ने सरायपाली में होना बताया। उनसे बात करने के तुरन्त बाद हम लोग वहां पर रखे धान के बोरी को चेक कर रहे थे तो वहां मौके पर मौजुद टिकेन्द्र पटेल एवं उसके 2-3 साथियो द्वारा हमारे साथ वाद विवाद किया गया कि तुम लोग कौन होते हो बोरी चेक करने वाले तब मैं बोला कि हम लोग पत्रकार है।

डंडे लाठी से किया मारपीट

रिपोर्टिंग करने आये है इसी बात पर मेरा एवं टिकेन्द्र पटेल का वाद विवाद हो गया तब टिकेन्द्र पटेल और उसके 2-3 साथी मुझे मां बहन की गंदी गंदी गाली दिये और जान से मारने की धमकी देकर हाथ, पैर एवं डंडे से मारपीट किये मैं एवं मेरे दोनो साथी नारायण सान व अंकित भोई, टिकेन्द्र पटेल को इस घटना के पहले कभी नहीं देखे थे और ना तो उससे कभी मिले थे और ना तो कभी किसी चीज का मांग किये है। इसके बावजुद भी टिकेन्द्र पटेल द्वारा छोटी सी बात को लेकर मुझे एवं मेरे साथियो को जान से मारने की धमकी देकर मारपीट किये है।

February Horoscope 2024: फरवरी में इन राशियों के लिए सफलताभरा होगा साबित

https://www.facebook.com/webmorcha

ये भी पढ़ें...

webmorcha.com

उल्लास कार्यक्रम अंतर्गत साक्षर करने दिलाई गई शपथ, स्वयंसेवी शिक्षकों के माध्यम से असाक्षरों को बनाया जाएगा साक्षर

Mahasamund Dainik Bhaskarमहासमुंद दैनिक भास्करमहासमुंद दैनिक भास्कर के सांवदाता की पिटाई