महासमुंद: जर्जर स्कूल भवन से खतरा, ग्रामीणों ने तालाबंदी कर दिया

महासमुंद: जर्जर स्कूल भवन से खतरा, ग्रामीणों ने तालाबंदी कर दिया

बागबाहरा। बागबाहरा ब्लॉक के खाडादरहा स्थित 35 साल पुराने प्राथमिक स्कूल का भवन काफी जर्जर हो चुका है। स्कूल की छत से सीमेंट और गिट्टी गिर रही है और पानी का रिसाव लगातार जारी है। भविष्य में किसी बड़ी दुर्घटना की आशंका को भांपते हुए आज ग्रामीणों ने स्कूल में तालाबंदी कर दी।

खबर मिलते ही शिक्षा विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों और अभिभावकों ने प्रशासन की सुस्ती पर सवाल उठाया और कहा कि जनता सड़क पर उतरने के बाद ही प्रशासन की आंखें खुलती हैं।

बागबाहरा ब्लॉक के खाडादरहा
Mahasamund: Danger from dilapidated school building, villagers blockade it

बागबाहरा ब्लॉक में नौ जगह ऐसी प्राथमिक शालाएँ हैं, जो भवन विहीन संचालित हो रही हैं। इस पर स्थानीय लोगों का कहना है कि शौचालय निर्माण के लिए करोड़ों रुपये स्वीकृत किए जा रहे हैं, लेकिन जर्जर भवनों की मरम्मत के लिए धन नहीं मिल रहा, यह हास्यास्पद है।

महासमुंद: जर्जर स्कूल भवन से खतरा, ग्रामीणों ने तालाबंदी
Mahasamund: Danger from dilapidated school building, villagers blockade it

कलेक्टर महासमुंद ने हाल ही में अतिरिक्त भवन निर्माण के लिए करोड़ों रुपये स्वीकृति दी थी, लेकिन जरूरी और अतिआवश्यक स्थानों के लिए भवन स्वीकृति नहीं करना निंदनीय है। ग्रामीणों का कहना है कि बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करने वाले भवनों को प्राथमिकता देनी चाहिए, न कि केवल शौचालय निर्माण पर खर्च किया जाना न्यायोचित नहीं है।

 बागबाहरा ब्लॉक के खाडादरहा
बागबाहरा ब्लॉक के खाडादरहा ljiap

हमसे संपर्क करें

https://www.webmorcha.com/

https://www.facebook.com/webmorcha

https://x.com/WebMorcha

https://www.instagram.com/webmorcha/

9617341438, 7879592500

ये भी पढ़ें...

[wpr-template id="218"]