Tuesday, May 30, 2023
Homeमहासमुन्द11 मई से प्रारंभ होगी प्रदेशव्यापी विकास यात्रा, समय-सीमा की बैठक में...

11 मई से प्रारंभ होगी प्रदेशव्यापी विकास यात्रा, समय-सीमा की बैठक में अधिकारियों को दिए आवश्यक तैयारी करने के निर्देश

महासमुंद। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं प्रभारी कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी ने मंगलवार को यहां जिला कार्यालय के सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक ली। बैठक में उन्होंने सभी विभागों की योजनाओं की समीक्षा की और उसमें आवश्यक गति लाने के निर्देश दिए।

दो चरणों में  होगी यात्रा

  • उन्होंने कहा कि आगामी 11 मई से 11 जून 2018 तक विकास यात्रा का प्रथम चरण आयोजित किया जाएगा।
  • इसी तरह 16 अगस्त से 30 सितंबर तक विकास यात्रा का द्वितीय चरण प्रारंभ किया जाएगा।
    इस संबंध में उन्होंने संबंधित सभी विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
  • उन्होंने कहा कि विकास यात्रा के दौरान आम सभाओं और स्वागत सभाओं का आयोजन किया जाएगा।
  • इस दौरान लोकार्पण एवं भूमिपूजन के कार्यक्रम भी संपादित किए जाएंगे, हितग्राही मूलक योजनाओं के तहत हितग्राहियों को सामग्री का वितरण किया जाएगा।
  • इसके लिए उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी है और इसके लिए उन्होंने पहले से ही तैयारियां करने के निर्देश दिए।

विभागों द्वारा लगाई जाएगी प्रदर्शनी

  • उन्होंने कहा कि आम सभा स्थलों पर विभिन्न विभागों द्वारा विकास प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।
  • बैठक में जिला पंचायत के सीईओ ने आगामी 5 मई को आजीविका दिवस का आयोजन किया जाएगा।
  • इस दिन कौशल विकाय योजना के तहत प्रशिक्षण एवं स्वरोजगार के लिए बैंक लोन आदि के बारे में विस्तार से बताया जाएगा।
  • इस संबंध में उन्होंने कहा कि शिविरों में विभिन्न ऋणों के प्रकरण स्वीकृत किए जाए, बैंकर्स एवं उद्योग विभाग के अधिकारी इन शिविरों में अपना उपस्थित सुनिश्चित करें और प्रकरणों का निराकरण करें।
  • समय-सीमा की बैठक में उन्होंने कहा कि सीएम जनदर्शन एवं कलेक्टर जनदर्शन के प्रकरणों का त्वरित निराकरण करें।
  • बैठक में कृषि, उद्यानिकी, श्रम, महिला एवं बाल विकास, खनिज, राजस्व सहित अन्य विभागों में संचालित गतिविधियों की समीक्षा कर उसमें तेजी लाने के निर्देश दिए।
  • इस अवसर पर अपर कलेक्टर शरीफ मोहम्मद खान, सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण विशेष रूप से उपस्थित थे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेटेस्ट खबरें

%d bloggers like this: