महासमुंद। मंगलवार को महासमुंद के समीपस्थ ग्राम नांदगांव में हुए नग्न हालत में निर्मम हत्या की पुलिस ने खुलासा कर दी है। पुलिस ने उनके के ही एक मित्र को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने गंभीरत से इस घटना की जांच करते हुए घटना स्थल मौका पहुच कर घटना निरीक्षण कर मृतक के बारे में अलग-अलग टीम गठित की।
महासमुंद पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि मृतक रात्रि में लगभग साढ़ नौ बजे पानी पाउच, डिस्पोजन, चखना लेने गांव के बिहारी दुकान में गांव के प्रेम जांगडे के साथ पहुंचा था। मृतक को आखरी बार प्रेम जांगडे के साथ देखने से प्रेम जांगडे पर संदेह होने पर पुलिस की टीम के द्वारा प्रेम जांगडे को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया घटना के संबंध में पूछताछ करने पर पुलिस टीम को गोलमोल जवाब देकर गुमराह करने लगा।
चखना, डिस्पोजल, पानी पाउच ने खोला राज
महासमुंद पुलिस टीम द्वारा पूछताछ संतोषप्रद जवाब नही मिलले से बारिकी एवं कडाई से पूछताछ बताया कि मृतक पूनम पटेल के साथ शराब पीने हेतु बिहारी दुकान से चखना, डिस्पोजल, पानी पाउच लेकर गांव के फतौव्वा तलाब के पास शराब पीने के लिए जाना और दोनो मिलकर शराब पीना। शराब पीने के दौरान दोनो आपसी विवाद होना और मृतक द्वारा अश्लील गाली गलौच करना जिससें गुस्से में आकर हाथ मुक्का से मारना और नाक मूंह से खुन निकलने लगा जिससे मृतक बेहोश होकर जमीन में गिर गया।
लाश को बेशरम में झाड़ी में छूपाया
इसी बीच पाकिट में रखे ब्लैड नुमा कटर को निकालकर मृतक पूनम पटेल का गला को काट देना और मृतक का मृत्यु हो जाने पर उसे शव को छुपाने के नियत से अपने कन्धें में उठाकर तलाब के बीचों बीच ले जाना, इसी बीच दोनो नशे में होने से रास्ते दोनो गिर जाना से मृतक के शव घसिटते हुये बेसरम के झाडियों के पास फेक देना बताया और अपराध करना स्वीकार किया और घटना में पहने खून लगे कपडे जला देना बताया।
महासमुंद पुलिस टीम के द्वारा आरोपी प्रेम जांगडे पिता श्रवण कुमार जांगडे ग्राम नांदगाव थाना के पास से प्रयुक्त 01 नग ब्लैड नुमा कटर तथा घटना के समय पहने अधजला कपडा को बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी के विरूध्द थाना सिटी महासमुन्द में अपराध/धारा 302 भादवि के तहत् कार्यवाही किया गया।
नशे में युवतियों का सड़क पर हंगामा, देखें हाईवोल्टेज ड्रामे का Video
https://www.facebook.com/webmorcha