Homeछत्तीसगढ़महासमुंद, बाप-बेटे ने मिलकर अपने ही बेटी को लात-धुसों से कर दी...

महासमुंद, बाप-बेटे ने मिलकर अपने ही बेटी को लात-धुसों से कर दी पिटाई

महासमुंद। लालच एक ऐसी बुरी चीज है जो रिश्तों को भी तार-तार कर देता है। कुछ ऐसा ही मामला महासमुंद जिले के सिंघोडा थाना में देखने को मिला है। जहां अपने ही बेटी को बाप-बेटे ने मिलकर बुरी तरह से पिटाई दी।

पढ़िए पुलिस FIR

वेदमती राणा मैं ग्राम मानपाली थाना सिंघोडा जिला महासमुंद मे रहती हूं, गृहणी कार्य करती हूं मै अपने पिताजी संतलाल राणा  को पैसा देकर घर को लगभ 25 साल पहले खरीदी थी घर समझ कर मकान का रजिस्ट्री लिखा पढी नही हुआ था उक्त मकान को तोडकर तीन चार वर्ष पहले हम लोग उसमे पक्का मकान बना लिये है मेरे पिताजी संतलाल राणा अपने जमीन जायदाद को बिक्री कर रहा था तो मै जमीन जायदाद को क्यों बिक्री कर रहे हो कहकर मना की तब आज दिनांक 09/05/2023 को मेरे पिताजी संतलाल राणा,

भाई दुखनाशन राणा दोनो एक राय होकर मेरे घर छोडकर भाग जाओ कहकर अश्लील गाली गलौच कर आज तुझे जान से मार देंगे कहकर मेरे पिताजी संतलाल राणा हाथ मे रखे डण्डा से मेरे सिर मे मार दिया जिससे सिर फटकर खून निकल रहा है तथा भाई दुखनाशन राणा हाथ, थप्पड एवं लात से मारपीट किया है गाली गलौच मारपीट को गांव का जलंधर नायक, एवं आसपास के लोग देखे एवं सुने है रिपोर्ट करती हूं कार्यवाही चाहती हूं रिपोर्ट पढकर देखी मेरे बताये अनुसार सही लिखी गई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

%d bloggers like this: