महासमुंद : करोड़ों रुपए का गांजा जलकर स्वाहा, पुलिस ने किया अवैध मादक पदार्थ का नष्टीकरण

महासमुंद

महासमुंद। जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करोड़ों रुपए मूल्य का गांजा नष्ट कर दिया। जिले के विभिन्न थाना और चौकी में दर्ज 132 प्रकरणों में जप्त 5227.998 किलोग्राम (करीब 5 टन) गांजा का नष्टीकरण किया गया।

यह कार्रवाई “राष्ट्रव्यापी ड्रग निपटान पखवाड़ा” (16 से 30 सितंबर 2025) के तहत की गई। इसी क्रम में 23, 24 और 27 सितंबर 2025 को ग्राम मूढ़ेना स्थित बाला जी पावर प्लांट में जिला स्तरीय ड्रग्स डिस्पोजल कमेटी के समक्ष गांजा का भौतिक सत्यापन कर बायलर में जलाकर नष्ट किया गया।

राष्ट्रव्यापी ड्रग निपटान पखवाड़ा”
महासमुंद। जिले

ड्रग्स डिस्पोजल कमेटी की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक महासमुंद ने की। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं जिला आबकारी अधिकारी सदस्य के रूप में उपस्थित रहे।

महासमुंद। जिले
Mahasamund: Ganja worth crores of rupees burnt to ashes, police took action.

इतने प्रकरणों से जप्त हुआ गांजा

  • थाना सिंघोड़ा – 35 प्रकरण

  • सरायपाली – 32 प्रकरण

  • खल्लारी – 2 प्रकरण

  • बलौदा – 4 प्रकरण

  • पिथौरा – 6 प्रकरण

  • पटेवा – 3 प्रकरण

  • सांकरा – 7 प्रकरण

  • तुमगांव – 1 प्रकरण

  • महासमुंद – 6 प्रकरण

  • बागबाहरा – 5 प्रकरण

  • तेंदुकोना – 1 प्रकरण

  • कोमाखान – 14 प्रकरण

  • बसना – 16 प्रकरण

कुल 132 प्रकरणों (वर्ष 2012 से 2025 तक दर्ज) में जप्त गांजा को सत्यापन के बाद नष्ट किया गया।

ड्रग्स डिस्पोजल कमेटी
Mahasamund: Ganja worth crores of rupees burnt to ashes, police took action.

हमसे संपर्क करें

https://www.webmorcha.com/

https://www.facebook.com/webmorcha

https://x.com/WebMorcha

https://www.instagram.com/webmorcha/

9617341438, 7879592500

ये भी पढ़ें...

Edit Template