महासमुंद। लालच बुरी बला है, यह बात हम बचपन से सुनते आ रहे हैं, फिर भी हम यदा-कदा लालच के जाल में फंस जाते है। वर्तमान समय में मोबाइल के माध्यम से पैसे डबल करने घर बैठे पैसे कमाने का मौका, आपका लक्की नंबर में लॉटरी लगने समेत कई तरह से ठगों ने लालच भरे मैसैज मोबाइल में आते हैं। और इसी के चक्कर में कई लोग अपने मेहनत से कमाए रकम को गंवा देते हैं। कुछ ऐसा ही माजरा सराईपाली में सामने आया है जहां एक गृहणी ने 23 लाख रुपए गंवा दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।
पढ़ें पुलिस एफआईआर
मेन रोड सरायपाली निवासी पूनम अग्रवाल (39) पति दिनेश अग्रवाल जाति अग्रवाल ने पुलिस को बताया मेरे टेलीग्राम अकाउंट मोबाईल नंबर 8770010369 में घर बैठे पैसा कमाने का मैसेज आया था जिसमें एक लिंक दिया गया था उसमें मुझे मैसेज करके कहा गया कि आपका रजिस्टर करने के लिये 10000/- दस हजार रूपये जमा करने को कहा गया और कहा कि 30 टास्क मिलेंगे जिसमें मूवी को सब्सक्राइब करना होगा कहा गया तब मैंने उनके कहा अनुसार टास्क पूरा किया जिसमें मुझे अपने अकाउंट नंबर एक्सिस बैंक शाखा सरायपाली खाता क्रमांक 919010013728274 इस खाते के माध्यम से मैंने 10000/- रूपये खाता क्रमांक 922020049876841 में जमा किया गया।
इसके पश्चात मुझे सेंट्रल बैंक शाखा सरायपाली के खाता क्रमांक 4051166503 में 16000/- सोलह हजार रूपये मेरे खाते में दिया उसके बाद मुझे दूसरा टास्क दिया गया जिसमें 50000/- पचास हजार रूपये जमा करने को कहा गया तब मैंने उनके द्वारा बताये खाता क्रमांक 034663450842 में दिनांक 27.02.23 को ऑनलाइन एक्सिस बैंक ऐप के माध्यम से जमा किया गया। इसी प्रकार 30 मूवी को सब्सक्राइब करना था लेकिन मुझे सुप्रियर टास्क मिला जिसमें 66440/- भरना था मैंने फिर राशि 66440/- यस बैंक के खाते क्रमांक 0018633000008372 में भेजा गया।
Kick 2 में Salman Khan के साथ स्क्रीन Share करेंगे Asim Riaz
ठगों ने लगातार जाल में फंसाया
इस प्रकार मुझे दिए गए टास्क में पहली बार 10 नंबर में निगेटिव उसके बाद 16 नंबर में 21 वीं, 26 वीं, 28,30 में निगेटिव आया उसके बाद मुझे और पांच बार करना पडेगा कहा 35 में फिर निगेटिव आया इस प्रकार उक्त ठग कंपनी के द्वारा कुल 23,11,186/- अक्षरी तेईस लाख ग्यारह हजार एक सौ छियासी रूपये ऑनलाईन उनके द्वारा टेलीग्राम में दिए गए अलग अलग खातो में आरटीजीएस के माध्यम से मेरे द्वारा पेमेंट किया गया।
इस प्रकार अब 7,60,000/- अक्षरी सात लाख साठ हजार रूपये भरने पर आपका पैसा वापस मिलेगा कहा जा रहा है और अभी साठ लाख रूपये मिलेगा कहा जा रहा है जिससे मुझे अपने ठगी होने का शक हुआ इसलिये मैं आगे का उनका टास्क पूरा नहीं कर रही हूं। अत: महोदय से सादर प्रार्थना है कि मुझसे विभिन्न मुवी को सब्सक्राइब करने और तीस बार सब्सक्राइब बिना निगेटिव के करने का ऐसा टास्क देकर मुझसे ठगी किया गया है उचित कार्यवाही करने की महती कृपा हो।पुलिस ने आवेदन पर से प्रथम दृष्टया में अपराध धारा 420 भादवि का अपराध घटित होना पाये जाने से अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया।