महासमुंद। महासमुंद जिले में आज सोमवार को 58 व्यक्तियों की जाँच रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है। वहीं आज 145 क़ोरोना पॉज़िटिव पूरी तरह ठीक हो कर अपने घर गए । अब तक कुल 7261 क़ोरोना पॉज़िटिव पूरी तरह ठीक होकर अपने घर सुरक्षित पहुँच गए है। ज़िला स्वास्थ्य से मिली आज की मेडिकल बुलेटिन में बताया की 1162 कोरोना संदिग्ध व्यक्तियों की जाँच की गई। जिसमें 58 लोगों की कोरोना जाँच रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है । सर्वाधिक सरायपाली विकासखंड में 18 कोरोना पॉज़िटिव मिले । वहीं बागबाहरा और बसना ब्लॉक से 11-11 लोगों की रिपोर्टों पॉज़िटिव आयी।
http://कोविड का नए लूक देख सरकार की चिंता बढ़ी, उच्च स्तरीय बैठक में ये निर्देश
महासमुंद विकासखंड से 10 तथा पिथौरा विकासखण्ड से 8 व्यक्तियों की जाँच रिपोर्ट कोरोना पॉज़िटिव पायी गई है । आज की जाँच आरटीपीसीआर से 102 ,ट्रू नाट से 106 और एंटीजन से सबसे ज़्यादा 972 टेस्ट किए गए। इस प्रकार कुल 1162 टेस्ट किए गए। ज़िला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज जारी मेडिकल बुलेटिन में बताया गया कि जिले में अब तक कुल 7865 कोरोना पॉज़िटिव आए जिनमें से 7261 स्वस्थ्य होकर अपने घर सुरक्षित पहुँचें। आज 145 क़ोरोना पॉज़िटिव पूरी तरह ठीक हो कर अपने घर गए। आज की तारीख़ में जिले में एक्टिव मरीज़ों की संख्या 492 है ।
हमसे जुड़िए…
https://twitter.com/home
https://www.facebook.com/?ref=tn_tnmn
https://www.facebook.com/webmorcha/?ref=bookmarks
https://webmorcha.com/
https://webmorcha.com/category/my-village-my-city/
9617341438, 7879592500, 7804033123
महासमुंद। जिले में आज 58 व्यक्तियों की जाँच रिपोर्ट आया क़ोरोना पॉज़िटिव
- Advertisment -


