महासमुंद। जिला मुख्यालय का कृषि उपज मंडी अब किसानों के लिए वरदान साबित हो रहा है। बतादें, सोमवार 22 मई 2022 को न्यूनतम बोली 1770 रुपये प्रति क्विंटल और अधिकतम बोली 1821 रुपये प्रति क्विंटल की दर से व्यापारियों द्वारा बोली लगाई गई जिसका भुगतान व्यापारियों द्वारा किसानों को 24 से 48 घंटे के अंदर कर दिया जाएगा। महासमुंद कृषि उपज मंडी क्षेत्र में 50 से अधिक व्यापारियों के फर्म को अनुज्ञप्ति प्रदान की गई है लेकिन केवल 12 व्यापारी ही मंडी प्रांगण में खुली बोली के माध्यम से कृषि उपज का खरीदी करने आते हैं।
अगर सभी व्यापारी प्रांगण में आकर बोली लगाते तो प्रतिस्पर्धा तेज होती और किसानों को अधिक दाम मिल पाता। महासमुंद मंडी प्रांगण में आज की आवक 10000 बोरी रहा जो बीते शनिवार की तुलना में 3000 बोरी अधिक है किसानों को मंडी प्रांगण में खरीदी की जानकारी जैसे जैसे हो रही है वैसे वैसे किसान अपने उपज को मंडी में बेचने ला रहे हैं।
महासमुंद MLA विनोद सेवनलाल चंद्राकर की सराहनीय कदम से किसान हो रहे गदगद
महासमुंद कृषि उपज मंडी के निरीक्षण में आये छत्तीसगढ़ किसान मजदूर महासंघ के संयोजक मंडल सदस्य एवं अखिल भारतीय क्रांतिकारी किसान सभा के राज्य सचिव तेजराम विद्रोही ने किसानों को धोखाधड़ी से बचने के लिए आह्वान किया है कि जो किसान मंडी में धान बेचने नहीं आ रहे हैं उनसे अनुरोध है कि सीधी बिक्री के बजाय मंडी में खुली बोली के माध्यम से अपना उपज बेचे और सुरक्षित रूप से समय सीमा के भीतर पूरा भुगतान प्राप्त करें।
यहां देखें वीडियो
नोट :- सभी किसान इस वीडियो को ध्यानपूर्वक देखे अच्छे दाम पाए सुरछित भुगतान पाए और किसानों तक इस वीडियो को शेयर करें: जागेश्वर जुगनू चंद्राकर, जिला पंचायत सदस्य एवं छत्तीसगढ़ किसान मजदूर महासंघ संयोजक मंडल सदस्य