महासमुंद। जिले में सुधखोरी का धंधा चरम पर है। यहां तक सीमावर्ती क्षेत्र में रहने वाले भोले-भाले और किसानों को कई गुना ब्याज में रुपए उपलब्ध कराकर कर्जदार बना रहे हैं। कुछ ऐसा ही एक मामला कोमाखान थाना क्षेत्र अंतर्गत देखने को मिला है। यहां ओडिशा पुलिस ने एक को गिरफ्तार किया है वहीं BJP नेता का भाई फरार बताया जा रहा है।
बतादें, बेलटुकरी ओडिशा निवासी किसान धारा चंद्राकर पिता सालिकराम चंद्राकर को 28 फरवरी के दिन पैसे की लेनदेन को लेकर उनके घर से डरा धमकाकर कार में बिठाकर वनांचल क्षेत्र के गांव खैरट के राधे चंद्राकर के निवास में रात भर गोदाम में बंधक बनाकर रखा गया था। बताया जा रहा है, जिस दिन किसान को बंधक बनाया गया उस दिन बेलटुकरी के एक संभ्रांत के घर दशगात्र का कार्यक्रम चल रहा था। पूरे परिवार के लोग व्यस्त होने के कारण किसी को पता नहीं चला। देर रात को धारा चंद्राकर दिखाई नहीं दिए। तो खोज-खबर की गई।
महासमुंद सूधखोरी से परेशान युवक ने की आत्महत्या, इधर सराईपाली में 2 सूधखोर गिरफ्तार
ओडिशा पुलिस ने दी दबिश
1 मार्च को सुबह सुबह बेलटुकरी थाना पुलिस ने खैरट कला दबिश दी गई जहां से धारा चंद्राकर को छुड़ाते हुए राधे चंद्राकर को गिरफ्तार किया गया। और जिला महामंत्री भाजयुमो महासमुंद नितिन जैन के भाई निक्की जैन फरार हो गए। यहां यह बताना लाजिमी है कि निक्की जैन कोमाखान वाले का यह पहला मामला नहीं है पहले भी बोईरगांव निवासी हनीफ खान को भी कर्ज के नाम पर प्रताड़ित किया गया। जिससे हनीफ खान आत्महत्या करने को मजबूर हो गए थे। इस मामले पर नितिन जैन एवं निक्की जैन दोनों भाई जमानत पर हैं वहीं 2 मार्च को राधे चंद्राकर को कोर्ट में पेश करते हुए रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
https://www.facebook.com/webmorcha