Mahasamund, IOCL की पाइपलाइन से तेल की चोरी, खुदाई करने पर मिले मिट्टी से भरे 25 बैग

Mahasamund फाइल फोटो

Mahasamund. बांसकुड़ा से गुजरे इंडियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) की पेट्रोलियम उत्पाद पाइपलाइन से तेल की चोरी होने के मामले में कंपनी के परिचालन प्रबंधक ने तुमगांव थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा पेट्रोलियम और खनिज पाईप लाईन अधिनियम 2011 धारा 15(2) एवं 324(4) बीएनएस के तहत जुर्म दर्ज किया गया है।

घटना को Mahasamund तुमगांव थाने में इंडियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड (पाइपलाइन डिवीजन), एसईआरपीएल रायपुर में परिचालन प्रबंधक व प्रार्थी दीपेंद्र कुमार साहू पिता सेवक राम साहू, (33 वर्ष) ने आवेदन देकर 27.12.2024 (26 तारीख की मध्य रात्रि) को आईओसीएल के पारादीप रायपुर रांची पेट्रोलियम उत्पाद पाइपलाइन (PRRPL) में हुई पाइपलाइन घुसपैठ घटना (पीआईआई) के संबंध में जानकारी दी है।

मिट्टी से भरे लगभग 25 बैग पाए गए

प्रार्थी ने पुलिस को बताया कि यह पाइपलाइन पारादीप रिफाइनरी से शुरू होती है और बांसकुंडा गांव से होकर गुजरती है, जो तुमगांव पुलिस स्टेशन क्षेत्र में आता है। 27 दिसंबर 2024 को पाइपलाइन मे एक महत्वपूर्ण प्रेशर गिरावट का पता चला, और गहन जांच के बाद, 31 दिसंबर को चेनेज 596.670 किमी (गांव बांसकुंडा, तहसील/जिला महासमुंद, छत्तीसगढ़) में एक संदिग्ध पाइपलाइन घुसपैठ घटना (पीआईआई) की पुष्टि हुई।

जिसकी मैन्युअल खुदाई करने पर, मिट्टी से भरे लगभग 25 बैग पाए गए, और पाइपलाइन पर वेल्डेड पीआईआई फिटिंग के साथ एचएसडी (हाई-स्पीड डीजल) के निशान उजागर हुए। जो यह दर्शाता है कि उत्पाद पाइपलाइन से तेल चोरी की घटना अज्ञात बदमाशों द्वारा की जा रही थी। इस घटना (पाइपलाइन को नुकसान पहुंचाना और पाइपलाइन से तेल चोरी करना) के कारण, संपति का नुकसान अनुमानित 5 लाख रुपये से अधिक होगा, जिसका समय आने पर आंकलन किया जा सकता है।

Mahasamund प्रार्थी ने बताया कि अनधिकृत क्लैंप वाल्व तंत्र लगाकर तेल चोरी और पाइपलाइन से छेड़छाड़ करने से न केवल बहुमूल्य राष्ट्रीय संसाधन का नुकसान होता है, बल्कि ईंधन आपूर्ति श्रृंखला में रुकावट के अलावा बड़ी आग लगने, जान-माल, सार्वजनिक संपत्ति और पर्यावरण को नुकसान पहुंचने जैसी आपदाएं भी होती हैं। मामले की रिपोर्ट बाद पुलिस ने विवेचना शुरू कर दी है।

फेसबुक पर जाइए

https://webmorcha.com/google-launches-genie-in-india-now-it-works/

ये भी पढ़ें...

Edit Template