Saturday, June 3, 2023
Homeछत्तीसगढ़महासमुंद, माता-पिता और दादी की हत्या कर आंगन में लाश जलाया, पुलिस...

महासमुंद, माता-पिता और दादी की हत्या कर आंगन में लाश जलाया, पुलिस जांच में जुटी

महासमुंद। जिले के सिंघोडा थाना अंतर्गत पुटका में विचलित करने वाली घटना सामने आई है। यहां एक बेटे ने अपने ही पिता-माता और दादी की हत्या कर दी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। फोरेंसिक टीम को लाश ऑगन में जलाने के अवशेष मिले हैं। आरोपी पुत्र उदित भोई (24) को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। आरोपी द्वारा बार-बार बयान बदला जा रहा है। इस मामले में पुलिस जल्द खुलासा कर सकती है।

webmorcha
दादी

Optical illusion: आप इस चेहरे को किस नजर से देखते हैं यह आपके व्यक्तित्व के बारे में बहुत कुछ बताता है

पुलिस के अनुसार आरोपी 8 मई को अपने माता-पिता और दादी की गुमशुदगी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी। पिता प्रभात भोई पैकिन हाईस्कूल के प्राचार्य थे7 वहीं मा सुलोचना और दादी झरना 8 मई से घर से गायब थे। पुलिस रिपोर्ट के आधार पर चांज करने उनके घर पहुंची तो पिता का मोबाइल घर पर ही थे, जो स्वीच था, साथ ही पुलिस को कुछ जले हुए और घर में खून के धब्बे मिले थे। इसके आधार पर जांच शुरू की गई। बताया जा रहा है घर में कुल सदस्य 5 है। एक सदस्य रायपुर में रहता है। तीनो माता-पिता और दादी के साथ उदित रहता था, इसलिए शंका की सुई उइित पर घुम रहा है। बहरहाल, जल्द ही इस मामले में पुलिस खुलासा कर सकती है।

चर्चा है कि कुछ दिनों से वह अनुकंपा नियुक्ति की प्रक्रिया पूछ रहा है। इधर ग्रामीणों का यह भी कहना है कि कहीं नौकरी पाने के लिए ही उदित ने माता-पिता व दादी की हत्या तो नहीं कर दी। पुलिस फोन काल लोकेशन, फारेंसिक एक्सपर्ट की सहायता ले रही है।

RELATED ARTICLES

लेटेस्ट खबरें

%d bloggers like this: