महासमुंद। विधानसभा क्षेत्र के गांवों में सड़कों का कायाकल्प होगा। संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने सड़क निर्माण कार्यों को वित्तीय बजट में शामिल करने शासन का ध्यानाकर्षित कराया है। संसदीय सचिव चंद्राकर ने बोरियाझर से कोसरंगी तक तीन किमी सड़क निर्माण, पटेवा से खल्लारी तक, मानपुर से बेलपारा तक दो किमी सड़क निर्माण, लहंगर से पीढ़ी तक तीन किमी सड़क निर्माण, गोंगल से कुरूभाठा तक दो किमी सड़क निर्माण, भटगांव से खुसरूपाली तक एक किमी सड़क निर्माण, सिंघनपुर से खम्हारमुड़ा तक दो किमी सड़क निर्माण, खड़सा से मोहकम तक तीन किमी सड़क निर्माण, तेलीबांधा से ढांक तक दो किमी सड़क निर्माण,
http://बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष श्रीमती दुबे ने बालक आश्रम बिहाझर का किया औचक निरीक्षण
चितमखार से चैकबेड़ा तक तीन किमी सड़क निर्माण, एनएच 53 से डूमरपाली तक डेढ़ किमी सड़क निर्माण, भोरिंग-अछोली से बेलटुकरी तक चार किमी सड़क निर्माण, कृषि विज्ञान केंद्र भलेसर से शेर तक दो किमी सड़क निर्माण, लोहारडीह से नायकबांधा सिंघी तक सड़क निर्माण, नयापारा से अछरीडीह तक डेढ़ किमी सड़क निर्माण, कौंदकेरा से मुस्की तक तीन किमी सड़क निर्माण, बकमा से मोरधा तक चार किमी सडक निर्माण, कोसरंगी से पचेड़ा तक ढाई किमी सड़क निर्माण, लहंगर से परसाडीह तक तीन किमी सड़क निर्माण, पचरी से गोंडपाली तक दो किमी सड़क निर्माण, मुडियाडीह से कसडोल मेनरोड तक तीन किमी सड़क निर्माण, बिरकोनी से अछोली के मध्य सड़क निर्माण व झलप से लखनपुर तक एक किमी सड़क निर्माण कार्यों को वित्तीय बजट वर्ष 2021-22 में शामिल करने की मांग की है।
स्कूलों के उन्नयन की ओर दिलाया ध्यानाकर्षित
संसदीय सचिव चंद्राकर ने शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम को क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों के उन्नयन की ओर ध्यानाकर्षित कराया है। जिसमें शासकीय हाईस्कूल अछोला, बड़गांव, मुनगासेर, उमरदा, अमलोर व लोहारडीह का शासकीय हायरसेंकेडरी स्कूल के रूप में तथा शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला स्टेशनपारा महासमुंद, खैरा, कांपा, पासीद, डूमरपाली व कछारडीह का हाईस्कूल के रूप में उन्नयन करने की मांग की है।