महासमुंद: शिकायतों का अंबार, जनचौपाल में पहुंचे 66 आवेदन

महासमुंद: शिकायतों का अंबार, जनचौपाल में पहुंचे 66 आवेदन

महासमुंद, 16 सितंबर 2025। कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने मंगलवार को जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक जनचौपाल में जिले के विभिन्न स्थानों से आए लोगों की समस्याएं व शिकायतें सुनीं। इस दौरान कुल 66 आवेदन प्राप्त हुए।

कलेक्टर ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को सभी आवेदनों का शीघ्र और प्राथमिकता के साथ निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नियमानुसार पात्र हितग्राहियों को शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाना सुनिश्चित किया जाए।

महासमुंद: चीतल शिकार प्रकरण में 7 आरोपियों की जमानत याचिका खारिज

📌 प्रमुख समस्याएं और आवेदन

  • ग्राम झालखम्हरिया निवासी रेखराज साहू ने भूमिस्वामी हक की भूमि पर अवैध कब्जा हटाने की मांग की।

  • ग्राम भावा के ग्रामीणों ने शासकीय प्राथमिक शाला में शिक्षक की व्यवस्था की मांग की।

  • ग्राम चुर्रुपाली पिथौरा निवासी रामजी ध्रुव ने राशन कार्ड के लिए आवेदन किया।

  • बागबाहरा निवासी कंचन प्रजापति ने पढ़ाई के लिए जाति प्रमाण पत्र बनाने की मांग की।

  • ग्राम पचेड़ा निवासी अर्जुन ने किसान सम्मान निधि की राशि दिलाने हेतु आवेदन दिया।

  • ग्राम लमकेनी बागबाहरा के ग्रामीणों ने अवैध शराब बिक्री पर कार्रवाई की मांग की।

  • ग्राम बढ़ईपाली पिथौरा के ग्रामीणों ने अवैध कब्जा हटाने की मांग की।

📌 मौजूद अधिकारी

इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत हेमंत नंदनवार, अपर कलेक्टर रवि कुमार साहू सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें...

[wpr-template id="218"]