महासमुंद। जिले में अवैध शराब की बिक्री लगातार जारी है। एक ओर बड़े पैमाने पर शराब तस्कर सक्रिय हैं, वहीं दूसरी ओर पुलिस लगातार खाली प्लेन शीशियाँ और डिस्पोजल गिलास जब्त कर रही है। ताजा घटनाएं कोमाखान क्षेत्र से सामने आई हैं।
भिलाईदादर में 40 लीटर महुआ शराब जब्त, बदमाशों ने आबकारी टीम पर किया हमला
12 नवंबर को ग्राम भिलाईदादर में आबकारी राज्य स्तरीय उडनदस्ता, रायपुर की टीम ने मुखबिर सूचना पर रेड की। तलाशी के दौरान टीम को एक बारदाना बोरी में करीब 40 लीटर ओडिशा निर्मित हिरण छाप महुआ शराब मिली।
इसी बीच अवैध शराब कारोबार से जुड़े आरोपी भुवन उर्फ भूषण मल्होत्रा, करण मल्होत्रा और परिजनों ने टीम पर हमला कर बरामद शराब को छीनकर ले गए। इस मामले में कोमाखान पुलिस ने सरकारी काम में बाधा और मारपीट सहित संबंधित धाराओं में FIR दर्ज की है।
कोमाखान: पुलिस को मिल रही सिर्फ खाली शीशियाँ और डिस्पोजल
14 नवंबर 2025 – कोमाखान-कुलिया रोड पुल के पास
मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर पुलिस ने धनेश यादव (27 वर्ष, घोयनाबाहरा) को अवैध शराब पिलाते पकड़ा।
जब्ती:
02 डिस्पोजल गिलास (शराब की गंध सहित)
02 खाली 180 ML प्लेन शराब शीशियाँ
कार्रवाई: धारा 36(C) आबकारी एक्ट
14 नवंबर 2025 – रेलवे फाटक, घोयनाबाहरा
यहाँ पुलिस ने रामदास चेलक (53 वर्ष, खैरटखुर्द) को अवैध शराब पिलाते पकड़ा।
जब्ती:
02 डिस्पोजल गिलास
02 खाली प्लेन शराब शीशियाँ
आरोपी पर धारा 36(C) आबकारी एक्ट में अपराध दर्ज कर जमानत दी गई।
15 नवंबर 2025: तीन स्थानों पर लगातार कार्रवाई
- महेश ठाकुर – शराब भट्ठी के आगे, कोमाखान (19:10 बजे)
जब्ती:
03 खाली डिस्पोजल गिलास
02 खाली प्लेन शराब शीशियाँ
आरोपी: महेश ठाकुर (47 वर्ष, उखरा)
कार्रवाई: धारा 36(C) आबकारी एक्ट
- सूरज यादव – शराब भट्ठी के आगे, कोमाखान (18:10 बजे)
जब्ती:
03 डिस्पोजल गिलास
02 खाली शराब शीशियाँ
आरोपी: सूरज यादव (29 वर्ष, उखरा)
कार्रवाई: धारा 36(C) आबकारी एक्ट
- वीरेन्द्र केवट – कांदाजरी नदी किनारा, कोमाखान (19:00 बजे)
जब्ती:
03 डिस्पोजल गिलास
02 खाली 180 ML शराब शीशियाँ
आरोपी: वीरेन्द्र केवट (45 वर्ष, लामीसरार)
कार्रवाई: धारा 36(C) आबकारी एक्ट
भिलाईदादर में आबकारी टीम पर हुए हमले और बरामद शराब की लूट के बाद, पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। बावजूद इसके, कई जगहों पर पुलिस के हाथ सिर्फ खाली डिस्पोजल गिलास और खाली प्लेन शीशियाँ ही लग रही हैं, जबकि असली शराब सप्लाई चेन अब भी सक्रिय बताई जा रही है।




















