महासमुंद: पति-पत्नी में मिलकर सरपंच पति की जमकर पिटाई, आई चोटें, FIR दर्ज

सरपंच पति की जमकर पिटाई

महासमुंद: खल्लारी थाना क्षेत्र के ग्राम आमाकोनी में बीते दिन ग्राम बैठक के दौरान सरपंच पति नंद कुमार दीवान की जमकर पिटाई कर दी गई, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं। नंद कुमार ग्राम विकास समिति के कोषाध्यक्ष भी हैं।

पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, बैठक में गांव के ठाकुरदिया जाने वाले रास्ते को लेकर विवाद हुआ। आरोप है कि विनोद चक्रधारी और उनकी पत्नी दुरमत चक्रधारी ने ठाकुरदिया के आसपास की घास और जमीन पर कब्जा कर बोर उत्खनन किया और लोगों को रास्ता देने से इनकार किया।

जब ग्रामवासियों ने दोनों से रास्ता खुलवाने की मांग की, तो दोपहर लगभग 02 बजे विनोद और दुरमत ने नंद कुमार दीवान पर गाली-गलौज के साथ हाथ-पाँव से मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। इस मारपीट में नंद कुमार के बाएं हाथ की उंगली, दाहिने पैर का घुटना और माथे में चोटें आईं।

घटना के समय गांव के अन्य लोग जैसे जनक राम ठाकुर, महेन्द्र कुमार राणा, गौतम चक्रधारी और ग्राम कोटवार मोहन दास मानिकपुरी भी मौजूद थे और उन्होंने मारपीट देखी और सुनी। नंद कुमार ने इस मामले में FIR दर्ज कराई है। रिपोर्ट में यह भी स्पष्ट किया गया कि जाति सूचक गाली-गलौज नहीं की गई।

ये भी पढ़ें...

Edit Template