झलप डिगेश चेलक की रिपोर्ट। NH 53 हाइवे KGN ढाबा छिंदौली के पास सोमवार देर 10 pm बजे लगभग 3 युवक पैदल चलते घर जा रहे थे। तभी पीछे से अज्ञात ट्रक ने तीनों युवकों को रौंदाते हुए आगे निकल गया। बताया जा रहा है, एक युवक ट्रक के टायर में दबने से घटना स्थल में मौत हो गई। एक युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे रायपुर रेफर किया गया है। वहीं एक युवक को तुमगांव सामुदायिक केंद्र में एडमिट किया गया है।
CG शराब घोटालेबाज का ऑलीशान होटल Vennington Court अटैच, ED ने अब तक 180 करोड़ की संपत्ति किया अटैच
मृतक का नाम रामदास बताया जा रहा है। पटेवा पुलिस के अनुसार, तीनों युवक छिंदौली निवासी है, एक का नाम एवन सोनवानी, और मनोज मारकडेय है जो गंभीर रूप से घायल हैं। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से पीड़ित परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।
किसानों के लिए वरदान साबित हो रहा महासमुंद मंडी 1821 रुपए बिका धान
CG गजब का शराब घोटाला, अफसर ने पत्नी के नाम खड़ी कर दी कंपनी!